घरेलू नुस्खेचिकित्सा
दाद, खाज, खुजली में हल्दी का उपयोग | Daad, Khaaj, Khujalee mein haldee ka upayog | Use of turmeric in herpes, scabies, itching
दाद, खाज, खुजली में हल्दी का उपयोग

- हल्दी चूर्ण को नारियल या सरसों के तेल में मिलाकर लगाने से दाद, खाज व अन्य चर्म रोगों से छुटकारा मिलता है।
- हल्दी व सरसों को नींबू के रस में मिलाकर उबटन करने से शरीर की खुजली मिटती है।
- हल्दी चूर्ण, बेसन और सरसों के तेल में मिलाकर खुजली वाली जगह पर मलने से खुजली दूर होती है, साथ में 2-3 ग्राम हल्दी चूर्ण दिन में 3 बार पानी से लें।

- हल्दी और गाँठ से छाजन वाली जगह को रगङें। हल्दी को पानी में घिस कर या हल्दी चूर्ण का गाढा लेप बनाकर तीन बार दाद पर लगाने से दाद कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है।
- हल्दी चूर्ण को शहद में मिलाकर छोटे बेर के बराबर गोलियाँ बना लें। खाज-खुजली में दो-दो गोलियाँ सुबह-शाम चूसें।
- शरीर पर कहीं भी मवाद भरी फुँसियाँ निकलें तथा उनमें खुजली हो तो एक चम्मच हल्दी, चौथाई चम्मच देशी घी, स्वादानुसार शक्कर एक कप दूध में मिलाकर दूध दिन में दो बार पीएँ।
- हल्दी चूर्ण 125 ग्राम, दूब का रस 500 ग्राम, 250 ग्राम सरसों के तेल में मिलाकर लोहे की कङाही में गर्म करें। जब उबल जाए तो छान कर शीशी में भर लें। फुँसियों को साफ करके उन पर ये तेल लगाने से वे सूख जाती हैं तथा इसे लगाने से खुजली ठीक हो जाती है।
- हल्दी चूर्ण 10 ग्राम, आक के पत्तों का रस सौ ग्राम में सरसों का तेल मिलाकर मंदी आँच में पकाएँ। जब केवल तेल बच जाए तो बीस ग्राम मोम मिला दें। इस मरहम को पीङित भाग पर लगाएँ। 15-20 दिन में अग्जीमा जङ से उखङ जाएगा।