घरेलू नुस्खेचिकित्सा

हाथ-पैर फटने पर हल्दी का उपयोग

हाथ-पैर फटने पर हल्दी का उपयोग

  • कच्चे दूध में हल्दी चूर्ण मिलाकर हाथ-पैर पर मलने से त्वचा मुलायम हो जाती है, हाथ-पैर फटते नहीं हैं। यदि फट गए हों तो फटी जगह पर हल्दी भर दें, ठीक हो जाएँगे।
  • हल्दी चूर्ण व गेहूँ के आटे में पानी मिलाकर पुल्टिस बनाकर नाखून पक जाने पर उसे सेकें व बाँधें। नाखून ठीक हो जाएगा।
  • कच्चे पपीते को चटनी की तरह पीसकर इसके वजन के चौथाई वजन के सरसों के तेल में दो बङे चम्मच हल्दी चूर्ण मिलाकर हलवे की तरह पकाएँ। इस पुल्टिस को बिवाई पर लगाकर पट्टी बाँध लें। 2-3 दिन इसे लगाने से कैसी भी बिवाई क्यों न हों, ठीक हो जाएगी।
  • पुराने गुङ को गर्म करके पिघलाकर उसमें थोङी सी हल्दी मिलाकर बिवाइयों पर बाँधने से वे जल्दी ठीक हो जाएँगी।
  • पुराने गुङ को गर्म करके पिंघलाकर उसमें थोङी सी हल्दी मिलाकर बिवाइयों पर बाँधने से वे जल्दी ठीक हो जाएँगी।
  • अरण्डी के पत्तों को हल्का गर्म करके उस पर देशी घी व हल्दी का लेप करके बिवाइयों पर बाँध लें। इससे दर्द कम होकर बिवाई ठीक हो जाएगी।
  • मक्खन या देशी घी को हल्का सा गर्म करके हल्दी चूर्ण मिलाकर बिवाई पर लगाएँ।

हल्दी से संबंधित अन्य महत्त्वपूर्ण आर्टिकल

Related Articles

error: Content is protected !!