घरेलू नुस्खेचिकित्सा

चोट लगने पर हल्दी का उपयोग | Chot lagane par haldee ka upayog | Use of Turmeric for Injuries

चोट लगने पर हल्दी का उपयोग –

  • अनार के छिलके जला कर पीसकर उसमें हल्दी मिलाकर चोट पर बाँधने से पुरानी से पुरानी चोट के दर्द में भी आराम मिलता है।
  • हल्दी एंटीसैप्टिक का काम करती है इसीलिए खरौंच या रैशेज आने पर हल्दी से बनी कोई भी क्रीम लगाने से घाव जल्दी ठीक हो जाता है।
  • सरसों के गर्म देल में हल्दी व नमक डालकर हल्दी व नमक डालकर चोट लगने पर लगाने से ठीक हो जाएगी।
  • सरसों के गर्म तेल में हल्दी व नमक डालकर हल्की चोट लगने पर लगाने से ठीक हो जाएगी।
  • चोट लगने या कट-फट जाने पर खून बह गया हो तो वहाँ हल्दी भर दें। तुरंत खून बहना बंद हो जायेगा। ज्यादा खून बह गया हो तो या अंदरूनी चोट हो तो एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच घी मिलाकर पिलायें।
  • हल्दी और चूना समान मात्रा में पीसकर गर्म करके गुम चोट पर लगाने से अत्यन्त लाभ होता है। दर्द व सूजन दूर होती है।
  • हल्दी में पानी डालकर चोट के दर्द वाले स्थान पर लेप कर दें तथा दिन में तीन बार 2-3 ग्राम हल्दी चूर्ण गर्म पानी के साथ लेने से चोट का दर्द कम हो जाता है।
चोट लगने पर हल्दी का उपयोग
  • हल्दी चूर्ण दो चम्मच, गेहूँ का आटा चार चम्मच, देशी घी एक चम्मच, आधा चम्मच सेंधा या काला नमक तथा थोङा सा पानी मिलाकर हलुए की तरह पका लें। चोट पर लगाएँ। जख्म हो तो लेप करके पट्टी बाँध दें। कुछ दिन यह उपचार करने से ठीक हो जाएगा।
  • आधा किलो उबलते पानी में एक चम्मच हल्दी व आधा चम्मच सेंधा नमक डालें। बर्तन उतारकर ढक कर रख दें। जब सेकने जैसा पानी गर्म रह जाए तो कपङा भिगोकर चोट को सेकें। दर्द में आराम मिलेगा।
  • एक प्याज को पीसकर एक चम्मच हल्दी मिलाकर कपङे में बाँधकर तिल के तेल में गर्म करके सेक करें।कुछ देर सेक करने के बाद पोटली खोल कर चोट पर बाँध दें, दर्द व सूजन दूर हो जाएगी।
  • हल्दी चूर्ण व दानेदार चीनी चौथाई-चौथाई चम्मच का सेवन करने से भीतरी चोट या अंदर ही अंदर रक्त का जमाव हो तो बिखर जाएगा।
  • कच्ची हल्दी और गुङ को पीसकर दूध में मिलाकर पीने से चोट वाले भाग में जमा हुआ खून फट जाता है तथा दर्द दूर होता है।
  • सरसों के गर्म तेल में हल्दी डालकर, फूली हुई गेहूँ की रोटी पर मलकर गर्म-गर्म चोट पर बाँधने से लाभ होता है।
  • ग्वारपाठे के गूदे के साथ गेहूँ का आटा, हल्दी और तिल का तेल मिलाकर चोट वाले स्थान पर पुल्टिस बनाकर गर्म-गर्म ही बाँधने या सेकने से दर्द व सूजन कम होती है।

अन्य संबंधित आर्टिकल

Related Articles

error: Content is protected !!