घरेलू नुस्खेचिकित्सा
पथरी होने पर हल्दी का उपयोग | Patharee hone par haldee ka upayog | Use of turmeric for stones
पथरी होने पर हल्दी का उपयोग

- दारु हल्दी का चूर्ण दिन में तीन बार 2-2 ग्राम लेने से मूत्रालय की पथरी टूट कर निकल जाती है।

- हल्दी चूर्ण 25 ग्राम को पचास ग्राम पुराने गुङ में मिलाकर नित्य दस ग्राम चावलों की सौ ग्राम काँजी में लेने से पथरी रोग में राहत मिलती है।
- दारू हल्दी 10 ग्राम को एक लीटर पानी में डालकर धीमी आँच पर 250 ग्राम पानी रहने तक उबालें। ठंडा होने पर इसकी 3 खुराक बना लें। पहली खुराक सुबह खाली पेट, दूसरी खुराक दोपहर 3 बजे, तीसरी खुराक रात 9 बजे लें। इस काढे को रोज सुबह ही बनाएँ। दिन भर में 3 लीटर ठंडा पानी पियें। एक महीने तक प्रयोग करें। पेशाब ज्यादा मात्रा में होगी और किडनी की पथरी गलकर मूत्र द्वारा बिना ऑपरेशन के निकल जाएगी। तली हुई चीजें बिल्कुल न लें। शाम 7 बजे तक हल्का भोजन कर लें। रात को भोजन व पानी न लें।
हल्दी से संबंधित आर्टिकल निम्नलिखित हैं
- हल्दी के गुण एवं प्रकार
- पसलियों में पीङा होने पर हल्दी का उपयोग
- आँख में एलर्जी होने पर हल्दी का उपयोग
- पेट में कीङे होने पर हल्दी का उपयोग