फ्रांस में विधानसभा के एक गुट का नाम जिरोंदीस्त के नाम से प्रसिद्ध हो गया था। उसके सदस्य फ्रांस के दक्षिण-पश्चिम भाग जिसे जिरोण्ड कहा जाता था, से आए थे। वे वामपंथी थे और बङे ही दृढ निश्चय तथा साहस वाले थे। वे अधिकतर युवक थे और उनकी नेता मादाम रोलां एक रोमांटिक स्वभाव की युवती थी।
जिरोंदीस्त पक्के गणतंत्रवादी थे और उन्होंने पूरे यूरोप में गणतंत्रीय सिद्धांत को फैलाया। उन्होंने लोगों को भङकाया, उनका उत्साह बढाया और एक भयंकर युद्ध की पृष्ठभूमि तैयार की, जिसके भयंकर परिणाम निकले। फ्रांस की तत्कालीन राजनीति में जैकोबिन और जिरोंदीस्त एक-दूसरे के कट्टर प्रतिस्पर्द्धी और शत्रु थे।
