घरेलू नुस्खेचिकित्सा
हिचकी आने पर हल्दी का उपयोग
हिचकी –
हिचकी आने पर हल्दी का उपयोग निम्नलिखित हैं-

- हींग व उर्द या अकेले हींग की धूनी नासिका में देने से हिचकी रोग शांत होता है।
- हींग एवं मोर पंख के चँदवें की भस्म मिलाकर शहद के साथ चाटने से हिचकियाँ शीघ्र ठीक होती हैं।
- हिचकी व डकार अधिक आती हों तो 1 बाजरे के बराबर हींग को गुङ या केले में रखकर खा लें।
- हींग को पानी में मिलाकर पेट पर मलें।

- हींग 1 ग्राम, कलौंजी 3 ग्राम को पीसकर मक्खन में मिलाकर चाटें।
- हींग 2 ग्राम, राई 10 ग्राम पानी में उबालकर – छानकर गुनगुना पिएँ।