राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान(NIRDPR) में 510 विभिन्न पदो पर भर्ती

आवेदन करने की अन्तिम तिथि 29 दिसंबर, 2020 तक कर सकते है।

राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान(NIRDPR) ने 510 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 10 स्टेट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर्स, 250 यंग फेलो और 250 क्लस्टर रिसोर्स पर्सन के पदों पर भर्ती की जायेगी। इन पदों पर भर्ती एक राष्ट्रीय स्तर की परियोजना के लिए दो साल के लिए की जानी है। हालाकिं, शुरूआत में कैडिडेट्स को एक साल के लिए नियुक्ति मिलेगी, जिस परियोजना को जारी रखने के लिए और सम्बन्धित प्राधिकारियों के निर्णय के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है।

पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
स्टेट प्रोग्राम कोर्डिनेटर्स10
यंग फेलो250
क्लस्टर रिसोर्स पर्सन 250
कुल510

शैक्षणिक योग्यता

  • स्टेट प्रोग्राम कोर्डिनेटर्सः-
    • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इंस्टीट्यूट से सोशल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री से उत्तीर्ण की हो।
    • 10वीं कक्षा में कम से कम 60 फीसदी से पास की हो और 12वी क्लास, ग्रेजुएशन और पीजी में कम से कम 50 फीसदी अंको से पास की हो।
  • यंग फेलोः-
    • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इंस्टीट्यूट से सोशल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री से उत्तीर्ण की हो।
    • 10वीं कक्षा में कम से कम 60 फीसदी से पास की हो और 12वी क्लास, ग्रेजुएशन और पीजी में कम से कम 50 फीसदी अंको से पास की हो।
  • क्लस्टर रिसोर्स पर्सनः-
    • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास पास की हो या फिर उसके समकक्ष परीक्षा पास की होनी चाहिए।
    • पोस्ट से सम्बन्धित 5 साल का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा

  • स्टेट प्रोग्राम कोर्डिनेटर्सः-
    • स्टेट प्रोग्राम कोर्डिनेटर्स के लिए आयु 30 साल से 50 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • यंग फेलोः-
    • यंग फेलो कैडिडेट्स के लिए आयु 21 साल से 30 साल तक होनी चाहिए।
  • क्लस्टर रिसोर्स पर्सनः-
    • क्लस्टर रिसोर्स पर्सन के लिए आयु 25 साल से 40 साल तक होनी चाहिए।

सैलेरी

  • स्टेट प्रोग्राम कोर्डिनेटर्सः-
    • स्टेट प्रोग्राम कोर्डिनेटर्स पद पर वेतनमास 55000/- रूपये।
  • यंग फेलोः-
    • यंग फेलो पद पर वेतनमास 35000/- रूपये।
  • क्लस्टर रिसोर्स पर्सनः-
    • क्लस्टर रिसोर्स पर्सन पद वेतनमास 12500/- रूपये।

आवेदन कैसे करे

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।