राजस्थान 1st ग्रेड व्याख्याता के 3000 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी-2020

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 3000 स्कूल व्याख्याता रिक्त पदों के लिए 2020 के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। यह उन आवेदकों के लिए एक अवसर है जो राजस्थान में नवीनतम सरकारी नौकरियों की खोज कर रहे हैं। उम्मीदवार जो इन पदों में रुचि रखते हैं, वे यहां सभी विवरण देख सकते हैं।

राजस्थान 1st ग्रेड अध्यापक/व्याख्याता परीक्षा पैटर्न और सलेब्स

आप 1st ग्रेड अध्यापक(Teacher) की तैयारी कर रहे है तो आपको परीक्षा में सब्जेक्ट से आने वाले पेपर का क्या पैटर्न कैसा होगा। परीक्षा के पुराने पेपर और तैयारी करने के लिए उपयुक्त सब्जेक्ट की पुस्तक(Books) आदि के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

राजस्थान 1st ग्रेड व्याख्याता भर्ती सम्बन्धी अपटेट

राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC) आरपीएससी से सम्बन्धित 1st ग्रेड व्याख्याता भर्ती की अपडेट की सूचना आपके इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। यहाँ पर एग्जाम, प्रवेश लेटर और पुराने पेपर सम्बन्धित सूचना देख सकते है।

1st ग्रेड का अध्यापक कैसे बने

इस पोस्ट में आपको एक शिक्षक बनने की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी। शिक्षक बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं की परीक्षा को पास करना होगा।अब सवाल आता है की 12वीं किस सब्जेक्ट में पास करें ताकि स्कूल टीचर बन सकें। तो आप 10वीं पास करने के बाद वही सब्जेक्ट चुने जिसको आप स्कूल में एक टीचर की तरह पढाना चाहते हैं, आपको जिस सब्जेक्ट का व्याख्याता बनना है, वह सब्जेक्ट 11वीं क्लास में चुनना होता है। यदि आप आगे चलकर साइंस में फिजिक्स, मैथ्स और रसायन सब्जेक्ट (Physics, Maths, Chemistry Subject) स्कूल में पढ़ाना चाहते हों तो इसके लिए आपको 11वीं कक्षा में साइंस सब्जेक्ट चुनना होगा।