1st ग्रेड का अध्यापक कैसे बने

हमारे देश में सरकारी नौकरी का बहुत अधिक महत्व है। अध्यापक बनना अपने आप में एक गौरव की बात है। हमारे देश में शिक्षक को लोग बहुत सम्मान देतें हैं। आपको एक स्कूल टीचर(1st Grade Teacher)/ व्याख्याता बनना है, तो इस पोस्ट में आपको एक शिक्षक बनने की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी। शिक्षक बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं की परीक्षा को पास करना होगा।अब सवाल आता है की 12वीं किस सब्जेक्ट में पास करें ताकि स्कूल टीचर बन सकें। तो आप 10वीं पास करने के बाद वही सब्जेक्ट चुने जिसको आप स्कूल में एक टीचर की तरह पढाना चाहते हैं, आपको जिस सब्जेक्ट का व्याख्याता बनना है, वह सब्जेक्ट 11वीं क्लास में चुनना होता है। यदि आप आगे चलकर साइंस में फिजिक्स, मैथ्स और रसायन सब्जेक्ट (Physics, Maths, Chemistry Subject) स्कूल में पढ़ाना चाहते हों तो इसके लिए आपको 11वीं कक्षा में साइंस सब्जेक्ट चुनना होगा। तथा 12वी. भी उसी विषय से करनी होगी। इसी प्रकार अन्य सब्जेक्ट जैसे- ऑर्ट, वाणिज्य(Arts, Commerce Subjects ) आदि भी विषय चुनने होते हैं।

1st ग्रेड के अध्यापक के बारे में संक्षिप्त जानकारी के निम्नलिखित बिन्दु
  1. 1st ग्रेड के अध्यापक की तैयारी के लिए सलेब्स
  2. वर्तमान में खुली हुई जाॅब (Current Vacancy) में सम्पूर्ण जानकारी
  3. जाॅब के बारे में (Update) अपडेट
  4. पद का नाम क्या है और किस विभाग से सम्बन्धित है- Rajasthan Public Service Commission(RPSC) राजस्थान लोक सेवा आयोग ‎आरपीएससी ही 1st ग्रेड के अध्यापक के लिए परीक्षा करवाता है। यह आरपीएससी के शिक्षा विभाग से सम्बन्धित।

इस परीक्षा में उतीर्ण होने के बाद विद्यालय में 1st ग्रेड के अध्यापक के पद पर चयन मिलता है।

नेट परीक्षा कैसे पास करे जानने के लिए यहाँ क्लिंक करे

1st ग्रेड के अध्यापक के लिए योग्यता

1. अपने फेवरेट सब्जेक्ट से 12वींं पास करे :- अगर आपको एक विद्यालय में 1st ग्रेड का अध्यापक बनना है तो आपको अपने फेवरेट सब्जेक्ट को अच्छे से पढ़ना होगा और उसी सब्जेक्ट में 12वीं पास करें तथा अच्छे मार्क्स लायें ताकि आप किसी रेगुलर कॉलेज में अपनी आगे की पढाई पूरी कर सकें।

2. ग्रेजुएशन पूरी करे फेवरेट सब्जेक्ट में :- जैसे ही आप अपनी 12वीं की पढाई पूरी कर लेते हैं इसके बाद अब आपको जिस भी सब्जेक्ट के लिए विद्यालय व्याख्याता बनना है उस सब्जेक्ट में अपनी ग्रेजुएशन पूरी करें और ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 55% मार्क्स होने चाहिए।

3. पोस्ट ग्रेजुएशन यानि मास्टर डिग्री पूरी करें :- जैसे ही आप ग्रेजुएशन पूरी कर लेते हैं इसके बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री करनी होगी यानि जिस भी सब्जेक्ट को आपको पढाना है विद्यालय में एक व्याख्याता(1st grade Teacher) के तोर पर उस सब्जेक्ट में आपको स्पेशलाइजेशन (specialization) करना होगा जिसका मतलब ये है की आप उस सब्जेक्ट में एक्सपर्ट हो जायेंगे,जिसके बाद आप किसी भी विद्यालय में स्टूडेंट्स को आसानी से पढ़ा सकते हैं, ध्यान रहे मास्टर डिग्री में भी आपके कम से कम 55% मार्क्स होने चाहिए।

4. पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद में बी.एड(B.Ed) करे:- जैसे ही आपकी ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी हो जाये उसके बादआप बी.एड कर सकते है । बी.एड करने के लिए आपके पास कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी होनी चाहिए ।और बी.एड भी आप ग्रेजुएशन में चुने हुए सब्जेक्ट से कर सकते हैं। बी.एड में भी कम से कम 55 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए।

नोट :- आप 1st ग्रेड के अध्यापक की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके पास उपर के आर्टिकल में बतायी गयी पूरी डिग्री तथा साथ में अनुचित मार्क्स भी होने चाहिए। आप अपने फेवरेट सब्जेक्ट जैसे – सांइस, आर्ट और वाणिज्य में व्याख्याता बन सकते हैं।

1st ग्रेड अध्यापक को कितनी सैलेरी और सुविधा क्या-2 मिलती हैं

  • 1 ग्रेड शिक्षक का मूल वेतन ( बेसिक पे और ग्रेड पे के साथ):-  44300/ Rs.
  • सरकार की दरें और भत्ते भी मिलते हैं।
  • एक्सपीरियंस के आधार पर सैलरी में वृद्धि होती रहती है।

1st ग्रेड अध्यापक की चयन प्रकिया

  • लिखित परीक्षा।
  • कट ऑफ।
  • व्यक्तिगत साक्षात्कार
  • मैरिट लिस्ट होती है।
  • लास्ट में आपके जरूरी कागजात(Documents verification) का वेरिफिकेशन होता है।
सरकारी नौकरियों की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Reference : https://www.indiaolddays.com/exams