REET-2021: स्नातक में 50 प्रतिशत से कम अंक तो नहीं हो सकेगें शामिल

रीट परीक्षा के लिए स्नातक में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

REET-2021: राजस्थान में दो साल से शिक्षक भर्ती की तैयारी में जुटे लाखों बेरोजगारों की नौकरी की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। रीट 2021 में स्नातक में 50 फीसदी से कम अंक वाले अभ्यार्थियों शामिल नही हो सकेगें।

इस नियम ने बेरोजगारों की मुसीबत बढ़ा दी है। हालांकि जिन अभ्यर्थियों के स्नातक में 50 फीसदी अंक नही है। लेकिन स्नातकोत्तर में 50 फीसदी अंक है। वही रीट 2021 के लिए आवेदन कर सकेगें। चार वर्ष पहले हुई भर्ती में यह पात्रता जोड़ी गई थी। लेकिन बाद में अभ्यर्थियों ने न्यायालय में याचिका दायर की थी। इस पर अभ्यर्थियों को भी छूट मिली थी।

इधर बेरोजगारों का कहना है कि बीएड के पाठ्यक्रम में जब स्नातक के बिना अंक देखकर प्रवेश दिया जा रहा है तो नौकरी में इस तरह का भेदभाव क्यों। बीएड और बीएसटीसी अभ्यर्थियों को फिलहाल रीट भर्ती की विज्ञप्ति का इंतजार है। अभ्यर्थियों का कहना है कि इसी विज्ञप्ति के आधार पर योग्यता व पाठ्यक्रम सहित अन्य मुद्दे पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगें।

पहले रीट की नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से पूरी विज्ञप्ति जारी करने की योजना थी।

लेकिन प्रदेश में आचार संहिता लगने की वजह से संक्षिप्त विज्ञप्ति जारी की गई।

08 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन

रीट 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी, 2021 से शुरू होगें। आवेदन फाॅर्म 08 फरवरी, 2021 तक भरे जा सकेंगे। बैक में चालान 04 फरवरी तक जमा करवाना होगा। इस साल रीट के एक प्रश्न पत्र शामिल होने के लिए फीस 550 रूपये और दोनों प्रश्न पत्रों में शामिल होने के लिए 750 रूपये देने होगें।

रीट परीक्षा-2021 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे