3rd ग्रेड अध्यापक के 31,000 पदों पर भर्ती-2020

जो विद्यार्थी 3rd-ग्रेड अध्यापक पद की तैयारी कर रहे है। उनके लिए खुशखबरी है कि राजस्थान सरकार 31 हजार प्राइमरी और अपर प्राइमरी के लिए शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। जो छात्र कड़ी मेहनत कर रहे हैं और कोचिंग सेंटरों पर अपना कीमती समय निवेश कर रहे हैं और स्वयं अध्ययन कर रहे हैं, उनके लिए इस अवसर को सुनहरा अवसर माना जाएगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने परीक्षा 2020 के लिए अधिसूचना जारी की है। शिक्षामंत्री ने 2 अगस्त, 2020 तक एग्जाम कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस बार परीक्षा का आयोजन माध्यामिक शिक्षा बोर्ड अजमेर करा सकता है।

पद का नाम, पदों की संख्या

परीक्षा का नाम
शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET)
संस्था का नाम (Organization Name)
माध्यमिक शिक्षा विभाग( बोर्ड) अजमेर , राजस्थान
पोस्ट का नाम
3rd ग्रेड अध्यापक (Primary and upper Primary Teacher)
पदों की संख्या
31,000

शैक्षणिक योग्यता

लेवल-। के लिए शैक्षणिक योग्यता-
1. 12वीं(10+2) पास होना चाहिए और साथ में 45% मार्क्स के साथ।
2. बीएसटीसी(BSTC) की डिग्री होनी चाहिए।

लेवल -।। के लिए शैक्षणिक योग्यता-
1. ग्रेजुएशन पूरी होनी चाहिए और 45% मार्क्स के साथ।
2. बी.एड(B.Ed) की डिग्री होनी चाहिए।

आयुसीमा

  • न्यूनतम आयु -18 साल
  • अधिकतम आयु -40 साल

आयुसीमा में छूट

  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूष – 5 साल।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के महिला – 10 साल।
  • सामान्य वर्ग की महिला – 5 साल।

आवेदन शुल्क

  • लेवल-। :- के लिए आवेदन फीस -550 रूपये।
  • लेवल -।। :- के लिए आवेदन फीस – 750 रूपये।

चयन प्रक्रिया

  • रीट की लिखित परीक्षा
  • कटऑफ
  • मैरिट लिस्ट
  • कागजातों की जाँच

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • ऑफिशियल  वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।
  • ऑफिशियल  वेबसाइट http://www.education.rajasthan.gov.in/ पर लॉग ऑन करें।
  • नोटिफिकेशन देखने के लिए के यहाँ क्लिंक करे।
  • अब आपको मेनू से “RPSC ऑनलाइन फाॅर्म ” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ऑनलाइन प्रक्रिया करने के लिए आपको SSOID / उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • आप पहले से रजिस्ट्रर है तो लोगिन करे या फिर आप नये है तो रजिस्ट्रर करे।
  • सभी विवरण को ध्यान से पढ़े और जो जरूरत विवरण को ध्यानपूर्वक भरें और फॉर्म जमा करें।
  • भविष्य के उपयोग के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें।

3rd- ग्रेड टीचर परीक्षा के लिए सलेब्स देखने के लिए यहाँ क्लिंक करे

3rd -ग्रेड अध्यापक परीक्षा के लिए पुराने पेपर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिंक करें

सरकारी नौकरियों की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें