राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा(रीट) स्थगित

राजस्थान सरकार ने 25 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा(REET) परीक्षा स्थगित कर दी है। अब जून आखिर या जुलाई में रीट की परीक्षा कराई जा सकती है। हालांकि, सरकार की तरफ से परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान आज ही करने की बात कही गई है।

रीट 2021 भाषा व विषय में संशोधन के लिए एक और अन्तिम अवसर

REET 2021 : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 में करने वाले अभ्यर्थियों को भाषा व विषय संशोधन के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से एक और अंतिम अवसर दिया गया है। प्रत्येक संशोधन के लिए तीन सौ रूपये चुकाने होंगे और इस की अन्तिम तिथि 15 मार्च, 2021 है। रीट परीक्षा 25 मार्च, 2021 को होगी।

REET 2021 : अब प्रथम लेवल के लिए भी आवेदन कर सकेंगे बीएड डिग्रीधारी

REET 2021 : जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक स्तर प्रथम लेवल के लिए आयोजित होने वाले राजस्थान एलिजिबिलिटी परीक्षा(पात्रता परीक्षा) में रीट में बीएड डिग्रीधारी को आवेदन करने की अनुमति देते हुए अन्तिम तिथि 19 फरवरी तक बढ़ा दी है।

शिक्षा विभाग ने जारी की जनवरी महिने की रिपोर्ट

Rajasthan Education Department :- प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 32 हजार से अधिक पद खाली पड़े है। पिछले चार महिने में ही खाली पदों की संख्या में चार हजार की बढ़ोतरी हो गई। इनमें सर्वाधिक खाली पद व्याख्याताओं के 12755 पद खाली पड़े है। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के खाली पदों की संख्या 11732 है। इसी तरह से वरिष्ठ अध्यापकों के 9378 पदों पर नई नियुक्तियों के बावजूद अभी 9117 पद खाली है।

REET 2021 : रीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

REET 2021 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (BSER) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट), 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। रीट 2021 के लिए नोटिफिकेशन जनवरी के पहले सप्ताह में जारी किया गया था।

REET-2021: स्नातक में 50 प्रतिशत से कम अंक तो नहीं हो सकेगें शामिल

REET-2021: राजस्थान में दो साल से शिक्षक भर्ती की तैयारी में जुटे लाखों बेरोजगारों की नौकरी की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। रीट 2021 में स्नातक में 50 फीसदी से कम अंक वाले अभ्यार्थियों शामिल नही हो सकेगें।

REET-2021 : रीट(REET) नोटिफिकेशन जारी

REET-2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान(BSER) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

REET-2021 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कराएगा रीट परीक्षा

REET-2021 : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 के ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी से भरे जाएंगे। इसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर दी है। अभ्यर्थी 08 फरवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

REET-2021: रीट के लेवल -1 में केवल बीएसटीसी के विद्यार्थी ही शामिल होगें

REET-2021: राजस्थान में एक वर्ष से इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खबर हैं। रीट(REET) लेवल-1 में केवल बीएसटीसी के अभ्यार्थियों को ही शामिल किया जायेगा। बीएड अभ्यर्थी लेवल-2 का ही परीक्षा दे सकेगे।

REET-2020 राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने कहा जल्दी जारी होगा रीट नोटिफिकेशन

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा शिक्षकों की 31000 हजार 3 ग्रेड के पदों की भर्ती के लिए मंजूरी दिये जाने पर के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि रीट(REET) को नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होगा।