राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा(रीट) स्थगित

25 अप्रैल को नही होगी रीट परीक्षा(REET)

REET Exam : राजस्थान सरकार ने 25 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा(REET) परीक्षा स्थगित कर दी है। अब जून आखिर या जुलाई में रीट की परीक्षा कराई जा सकती है। हालांकि, सरकार की तरफ से परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान आज ही करने की बात कही गई है। इस बार 16 लाख लोगों ने रीट के लिए आवेदन किया है।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भास्कर से बातचीत में कहा, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS) को आरक्षण के तहत आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता मे दी गई छूट के बाद लंबित भर्तियों के संबंध में मुख्यमंत्री स्तर पर समीक्षा हुई थी। उसके बाद एक कमेटी का गठन किया था। कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक, रीट की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।

अल्पसंख्याक आयोग ने भी दिए थे रीट टालने के निर्देश

इससे पहले राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने 23 मार्च को राज्य के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर महावीर जयंती के दिन रीट परीक्षा नहीं करवाने के निर्देश दिए थे। आयोग के निर्देश के बाद 23 को ही मुख्यमंत्री ने कमेटी बनाकर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी थी। कमेटी ने शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री को अपनी सिफारिशों के साथ रिपोर्ट सौंप दी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने महावीर जयंती के दिन परीक्षा टालने की मंजूरी दे दी है।

अभ्यर्थियों को 2-3 महिने इंतजार करना होगा

रीट परीक्षा स्थगित होने का असर 16 लाख अभ्यर्थियों पर होगा। इस बार 16 लाख फाॅर्म भरे गए थे। अभ्यर्थी लंबे समय से इसकी तैयारी कर रहे थे। अब परीक्षा स्थगित करने के फैसले के बाद उनका इंतजार और लंबा हो जायेगा।

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा था – परीक्षा टालना संभव नही

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. डी.पी. जारोली ने एक हप्ते पहले कहा था कि 25 अप्रैल को तय कार्यक्रम पर रीट का आयोजन होगा। इन्होंने इससे पहले और बाद में कोई भी रविवार परीक्षा के लिए खाली नही होने की बात कही थी। हर रविवार को विभिन्न भर्तियों की एजेंसियों की परीक्षाएं है। ऐसे में बोर्ड के पास रीट का आयोजन 25 अप्रैल को कराने के अलावा कोई विकल्प नही है। उन्होंने कहा था कि परीक्षा केन्द्र लगभग फाइनल हो चुके है।

रीट परीक्षा-2021 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे