उत्तर मध्य रेलवे में अप्रेंटिस के 480 पदों पर भर्ती

आवेदन करने की अन्तिम तिथि 16 अप्रैल, 2021

Apprentice Recruitment in North Central Railway 2021: उत्तर मध्य रेलवे ने उत्तर प्रदेश के झांसी में विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस के 480 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए उत्तर मध्य रेलवे में फिटर, वेल्डर, मैकेनिक, कारपेंटर और इलेक्ट्रिशियन के कुल 480 पदों पर नियुक्ति दी जायेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकता है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 16 अप्रैल, 2021 तक कर सकते है। इस वैकेन्सी के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.ncr.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन जाकर प्राप्त कर सकते है।

पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
फिल्टर 286
वैल्डर11
मैकेनिक84
काॅरपेंटर11
इलेक्ट्रिशियन88
कुल480

शैक्षणिक योग्यता

  • इन पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। या
  • 10+2 के समकक्ष होना चाहिए।
  • संबंधित ट्रेड से आईटीआई डिप्लोमा पास होना चाहिए।

आयुसीमा

  • इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 15 साल से 24 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • आयु की गणना 17 मार्च, 2021 तक की जायेगी।
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को नियमानुसार आयु में विशेष छूट दी जायेगी।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क – 170 रूपये
  • एससी, एसटी और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क – 70 रूपये

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 17 मार्च, 2021
  • आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 16 अप्रैल, 2021

चयन प्रक्रिया

  • इन पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा और साक्षात्कार नही लिया जायेगा।
  • इसके लिए कैंडिडेट्स का चयन 10वीं की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन कैसे करे

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।