REET 2021 : अब प्रथम लेवल के लिए भी आवेदन कर सकेंगे बीएड डिग्रीधारी

REET 2021 : जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक स्तर प्रथम लेवल के लिए आयोजित होने वाले राजस्थान एलिजिबिलिटी परीक्षा(पात्रता परीक्षा) में रीट में बीएड डिग्रीधारी को आवेदन करने की अनुमति देते हुए अन्तिम तिथि 19 फरवरी तक बढ़ा दी है।

REET-2021: स्नातक में 50 प्रतिशत से कम अंक तो नहीं हो सकेगें शामिल

REET-2021: राजस्थान में दो साल से शिक्षक भर्ती की तैयारी में जुटे लाखों बेरोजगारों की नौकरी की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। रीट 2021 में स्नातक में 50 फीसदी से कम अंक वाले अभ्यार्थियों शामिल नही हो सकेगें।

REET-2021 : रीट(REET) नोटिफिकेशन जारी

REET-2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान(BSER) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

REET-2021: रीट के लेवल -1 में केवल बीएसटीसी के विद्यार्थी ही शामिल होगें

REET-2021: राजस्थान में एक वर्ष से इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खबर हैं। रीट(REET) लेवल-1 में केवल बीएसटीसी के अभ्यार्थियों को ही शामिल किया जायेगा। बीएड अभ्यर्थी लेवल-2 का ही परीक्षा दे सकेगे।

3rd ग्रेड अध्यापक परीक्षा(रीट एग्जाम) से सम्बन्धित अपडेट

3rd ग्रेड अध्यापक परीक्षा से सम्बन्धित सूचना आपको इस ऑर्टिकल के माध्यम से मिलेगी। इस बार रीट की एग्जाम माध्यमिक शिक्षा विभाग( बोर्ड) अजमेर, राजस्थान द्वारा आयोजित की जा रही है। आपको रीट के लिए परीक्षा, परीक्षा पैटर्न, सलेब्स, प्रवेश लेटर, जाॅनिंग लेटर और पुराने पेपर सम्बन्धित सूचना देख सकते है।

3rd ग्रेड अध्यापक परीक्षा पैटर्न और सलेब्स

आप ।।।- ग्रेड टीचर बनने के लिए तैयारी कर रहे है तो हम आपको बतायेगें कि 3rd ग्रेड अध्यापक के लिए पेपर पैटर्न, सलेब्स, कैसे तैयारी करे और परीक्षा में क्या-2 आता है। 3rd ग्रेड टीचर के लिए तो रीट का एग्जाम लगता है फिर मैरिठ के आधार पर चयन किया जाता है। परन्तु जब भी सरकार बदलती है तो वह अपने हिसाब के सलेक्शन प्रकिया करवाती है।

3rd ग्रेड अध्यापक कैसे बने

आप टीचर लाईन में अपना करियर बनाने चाहते है। तो 3rd- ग्रेड अध्यापक बनाने के लिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सब जानकारी मिलेगी। शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जो एक अच्छे व्यवहार और नैतिकता के व्यक्ति के लिये बहुत अच्छे से विद्यार्थी को शिक्षित करते हैं। वो विद्यार्थी को अकादमिक रुप से बेहतरीन बनाते हैं और जीवन में हमेशा अच्छा करने के लिये प्रोत्साहित करते हैं।

3rd ग्रेड अध्यापक के 31,000 पदों पर भर्ती-2020

जो विद्यार्थी 3rd-ग्रेड अध्यापक पद की तैयारी कर रहे है। उनके लिए खुशखबरी है कि राजस्थान सरकार ने 31 हजार प्राइमरी और अपर प्राइमरी के लिए शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। जो छात्र कड़ी मेहनत कर रहे हैं और कोचिंग सेंटरों पर अपना कीमती समय निवेश कर रहे हैं और स्वयं अध्ययन कर रहे हैं। उनके लिए इस अवसर को सुनहरा अवसर माना जाएगा।