UPSC ने जारी किया एनडीए(NDA -।) परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन – 2021

UPSC NDA-1 Recruitment-2021 : संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके जरिए एनडीए के आर्मी(Army), नेवी(Navy) और एयरफोर्स विंग(Airforce wing) में 147वें कोर्स बैच और भारतीय नौसैनिक अकादमी पाठ्यक्रम () के 109वें बैच के लिए प्रवेश 2 जनवरी, 2022 से शुरू होगें।

एनडीए (NDA) की परीक्षा सलेब्स और पैटर्न

भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में शामिल किसी भी विंग में शामिल होने का अवसर प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है। लिखित परीक्षा के साथ, चयन के बाद बुद्धि और शारीरिक परीक्षण होंगे। यहां एनडीए परीक्षा पैटर्न 2020 के बारे में विवरण प्रदान किया है।

भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के विंग ऑफिसर कैसे बने

यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों की रक्षा सेवाओं में करियर बनाने में मदद करने के लिए NDA – I और NDA – II के लिए परीक्षा आयोजित करता है।