शिक्षा विभाग ने जारी की जनवरी महिने की रिपोर्ट

माध्यमिक शिक्षा में 32 हजार से अधिक पद खाली है शिक्षकों के, माध्यमिक शिक्षा की जनवरी रिपोर्ट के अनुसार-

Rajasthan Education Department :- प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 32 हजार से अधिक पद खाली पड़े है। पिछले चार महिने में ही खाली पदों की संख्या में चार हजार की बढ़ोतरी हो गई। इनमें सर्वाधिक खाली पद व्याख्याताओं के 12755 पद खाली पड़े है। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के खाली पदों की संख्या 11732 है। इसी तरह से वरिष्ठ अध्यापकों के 9378 पदों पर नई नियुक्तियों के बावजूद अभी 9117 पद खाली है।

आरपीएससी की ओर से हुई स्कूल व्याख्याताओं के खाली पदों की संख्या घटकर 7755 रह जाएगी। अभ्यर्थी सरकार की घोषणा के मुताबिक 3 हजार पदों पर नई स्कूल व्याख्याता भर्ती शुरू होने का इंतजार कर रहें है।

रीट(REET) 2021से होगी 31 हजार पदों की भर्ती

सरकार ने रीट 2021 की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इसके के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 08 फरवरी, 2021 है। 25 अप्रैल को परीक्षा होगी। रीट के परिणाम के बाद 31 हजार पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती करनी है। लेकिन इन शिक्षकों की नियुक्ति सीधे माध्यमिक शिक्षा में नही होती। इनको पहले जिला परिषदों के जरिए प्रारंभिक शिक्षा में पोस्टिंग मिलती है। इसलिए माध्यमिक शिक्षा में खाली तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 11732 पदों को सेटअप परिवर्तन से भरने का प्रावधान है। सरकार अगर प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में सेटअप परिवर्तन करती है तो माध्यमिक शिक्षा में पद भरे जाएंगें और प्रारंभिक शिक्षा में खाली हो जाएंगें। इससे इन पदों पर नई भर्ती की जा सकती है।

रीट परीक्षा-2021 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे