मिलिट्री स्कूल में प्रवेश कैसे ले

देशभर में 5 मिलिट्री स्कूल संचालित की जाती है-

Military School : ऐसे युवा जिनके मन में सैनिक के रूप में भारतीय सेना में जाना चाहते है, वे मिलिट्री स्कूल में प्रवेश लेकर पूरी कर सकते है। भारत में पाँच मिलिट्री स्कूल ऐसे है, जो युवाओं को देश का गौरव बनने का मौका देते है। चीन में एक कहावत है कि ‘अपने देश के लिए यदि आप एक साल की योजना बनाते है, तो धान उगाओं, यदि एक दशक की योजना है तो वृक्ष लगाओं और भविष्य की योजना है तो युवाओं को प्रशिक्षित करो’। मिलिट्री स्कूलों के पीछे यही उद्देश्य है। इन स्कूलों में प्रवेश अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाता है। मिलिट्री स्कूल पूरी तरह बोर्डिंग स्कूल है। इन स्कूलों से निकले युवाओं में से 95 फीसदी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी व अन्य परीक्षाओं के जरिए देश की तीनों सेनाओं में उच्च पदस्थ है। यहाँ केवल लड़कों को ही दाखिला दिया जाता है। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों में छात्र केवल कक्षा 6 और 9 में दाखिला ले सकते है।

मिलिट्री स्कूल(Military School) में प्रवेश कौनसी कक्षा में प्रवेश में ले

मिलिट्री स्कूल में कक्षा 6वीं और 9वीं कक्षा में ले सकते है। आर्मी, नौसेना और वायुसेना में कार्यरत या रिटायर JCO/OR के बच्चों के लिए 70% सीटें आरक्षित होती है। 30% सीटें आर्मी, नौसेना और वायु सेना में कार्यरत या रिटायर ऑफिसर और साधारण नागरिकों के बच्चों के लिए आरक्षित होती है। सभी वर्गों में 15% सीटें अनुसूचित जाति(SC) और 7.5% सीटें अनुसूचित जनजाति(ST) के बच्चों के लिए आरक्षित की गयी है।

कक्षा छठवीं (6th) में प्रवेश के लिए

Class V। : मिलिट्री स्कूलों में प्रवेश कक्षा 6वीं के लिए होता है। प्रवेश के लिए उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कक्षा 5वीं CBSE द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से उत्तीर्ण की हो। बच्चों को मेडिकली (Medically) पूरी तरह से स्वस्थ होना चाहिए, जिसके लिए मिलिट्री अस्पताल में उनका चेक-अप भी किया जाएगा। युद्ध में शहीद हुए जवानों की विधवाओं के बच्चों को आयु में 6 महिने की छूट दी जाती है। कक्षा पांच में पढ़ रहे बच्चे ही यहां दाखिने के लिए आवेदन कर सकते है। लेकिन अंतिम चयन में समय पांचवी कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रवेश के लिए लिखित प्रवेश परीक्षा देनी होती है। जिसमें बुद्धि कौशल, गणित, सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी का एक-2 प्रश्न पत्र शामिल होता है। अंग्रेजी प्रश्न-पत्र के अंक वरीयता क्रम में नहीं जोडे़ जाते है। लेकिन अंग्रेजी प्रश्न-पत्र में 35 फीसदी तथा बुद्धि कौशल, गणित एवं सामान्य ज्ञान प्रत्येक में 40-40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है। परीक्षा में केवल लड़के ही बैठ सकते है।

कक्षा नवमी(9th) में प्रवेश के लिए

Class ।X : मिलिट्री स्कूल(Military School) में प्रवेश कक्षा 9वीं में भी होता है। कक्षा 8वीं CBSE द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से उत्तीर्ण की हो।विद्यार्थी की आयु 13-14 वर्ष तक होनी चाहिए। बच्चों को मेडिकली (Medically) पूरी तरह से स्वस्थ होना चाहिए, जिसके लिए मिलिट्री अस्पताल में उनका चेक-अप भी किया जाएगा।

मिलिट्री स्कूल(Military School) में प्रवेश के लिए आरक्षण नीति

आर्मी, नौसेना और वायुसेना में कार्यरत या रिटायर JCO/OR के बच्चों के लिए 70% सीटें आरक्षित होती है। 30% सीटें आर्मी, नौसेना और वायु सेना में कार्यरत या रिटायर ऑफिसर और साधारण नागरिकों के बच्चों के लिए आरक्षित होती है।

नोट उपर दिए गए सभी वर्गों में 15% सीटें अनुसूचित जाति(SC) और 7.5% सीटें अनुसूचित जनजाति(ST) के बच्चों के लिए आरक्षित की गयी है।

मिलिट्री स्कूल(Military School) एडमिशन फाॅर्म फीस(Admission Form Fee)

मिलिट्री स्कूल में आवेदन फीस दो तरह से भुगतान कर सकते हो। पोस्ट द्वारा(Through Post) और बाई हेड(By Hand) के माध्यम से कर सकते है।

  • पोस्ट द्वारा(Through Post) – मिलिट्री स्कूल में प्रवेश के लिए एडमिशन फाॅर्म के साथ आवेदन फीस 650/- रूपये का डिमान्ट डाॅफ्ट को पोस्ट द्वारा संबंधित मिलिट्री स्कूल में भेजना होगा।
  • एससी/एसटी के लिए आवेदन फीस – 350/- रूपये।
  • इसमें 50/- रूपये पोस्टेज का शामिल होता है।
  • बाई हेंड(By Hand) – मिलिट्री स्कूल में एडमिशन फाॅर्म के साथ आवेदन फीस 600/- रूपये बाई हेंट भी जमा करा सकते है।
  • एससी/एसटी के लिए आवेदन फीस – 300/- रूपये।
  • फीस आप नगद या फिर डीडी भी दे सकते है।

मिलिट्री स्कूल(Military School) की फीस स्ट्रक्चर

वर्गफीस(प्रतिवर्ष)
OR के बच्चे4800/- रूपये
JCOs के बच्चे7200/- रूपये
ऑफिसर्स के बच्चे15000/- रूपये
साधारण नागरिकों के बच्चे24000/- रूपये

नोटः- एससी/एसटी वर्ग के लिए फीस का 25% ही लिया जायेगा।

मिलिट्री स्कूल(Military School) में एडमिशन के लिए प्रक्रिया

  • मिलिट्री स्कूल में एडमिशन के लिए CET (Common Entrance Test) परीक्षा आयोजित की जाती है। यह लिखित परीक्षा होती है, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते है। उनका उत्तर ओएमआर शीट में भरना होता है।
  • फिर साक्षात्कार लिया जाता है।
  • लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर मेरिट लिस्ट पर मिलिट्री स्कूल में एडमिशन दिया जाता है।
भारत में मिलिट्री स्कूलों की लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

ऑफिशियल साइट

  • अधिक जानकारी के लिए मिलिट्री स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट www.rashtriyamilitaryschools.edu.in पर जाये।

मिलिट्री स्कूल के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे