DRDO : डीआरडीओ ने शुरू किए दो शाॅर्ट-टर्म ऑनलाइन कोर्सेस

12 हप्ते के सर्टिफिकेट कोर्स में एंट्रेंस एग्जाम के जरिए मिलेगा एडमिशन

DRDO Short-term Online Courses : डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) एंड मशीन लर्निंग(ML) और साइबर सुरक्षा पर दो शाॅर्ट-टर्म ऑनलाइन कोर्सेस शुरू किए है। यह शाॅर्ट-टर्म ऑनलाइन कोर्स हप्ते में पांच दिन संचालित होंगे, जिसकी रोजाना दो घंटे की ऑनलाइन क्लास आयोजित होगी। इन कोर्सेस में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स दो अलग-2 ऑनलाइन शाॅर्ट-टर्म कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

12 हप्ते का होगा सर्टिफिकेट कोर्स

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और लर्निंग शाॅर्ट-टर्म प्रोग्राम 12 हप्ते का एक सर्टिफिकेट कोर्स है। इसमें प्रोबेबिलिटी थ्योरी, पैटर्न रिकाॅग्निशन, बिग डेटा एनालिटिक्स, कंप्यूटर विजन, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, ऑग्मेंटेड रियलिटी, डीप लर्निंग आदि विषयों को पढ़ाया जाएगा। वही, साइबर सुरक्षा का कोर्स भी 12 हप्ते का ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स है। इन कोर्सेस में किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट स्टूडेंट एडमिशन ले सकते है।

एंट्रेंस टेस्ट के जरिए मिलेगा एडमिशन

इन दोनों ही शाॅर्ट-टर्म ऑनलाइन पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के लिए एग्जाम 20 फरवरी, 2021 को होगा। जिसका रिजल्ट 22 फरवरी को जारी होगा। जबकि साइबर सुरक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा 21 फरवरी को होगी और रिजल्ट 22 फरवरी को जारी होगा। प्रवेश परीक्षा की कोई फीस नही होगी। हालांकि कैंडिडेट्स को हर कोर्स के लिए एडमिशन फीस के रूप में 15, 000 रूपये देने होंगे।

28 जनवरी से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन

दोनों कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट www.diat.ac.in के जरिए 28 जनवरी से शुरू होंगे। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 फरवरी तय की गई है। प्रवेश परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को एडमिशन कंफर्म करने के लिए 26 फरवरी तक एडमिशन फीस जमा करनी होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू होने की प्रारंभ की तिथि – 28 जनवरी, 2021
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के लिए प्रवेश परीक्षा तिथि – 20 फरवरी, 2021
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के लिए परीक्षा का परिणाम तिथि – 22 फरवरी, 2021
  • साइबर सुरक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा तिथि – 21 फरवरी, 2021
  • साइबर सुरक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा का परिणाम तिथि – 22 फरवरी, 2021
  • एडमिशन कंफर्म करने और फीस जमा की तिथि – 26 फरवरी, 2021

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।