आर्मी पब्लिक स्कूल(APS) में प्रवेश कैसे ले

भारत के सभी आर्मी पब्लिक स्कूलों को सेना कल्याण शिक्षा सोसाइटी(AWES) द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

Army Public Schools : आर्मी पब्लिक स्कूल(APS) भारत के प्रसिद्ध स्कूलों में से एक है। ये स्कूल भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किये गये है। भारत के सभी आर्मी पब्लिक स्कूलों(APS) को सेना कल्याण शिक्षा सोसाइटी (AWES) द्वारा संचालित की किया जाता है। भारत में कुल 135 आर्मी पब्लिक स्कूल संचालित है। पहले इन्हें आर्मी हाई स्कूल के नाम से जाना जाता था, किन्तु बाद में इनका नाम सेना स्कूल कर दिया गया। वर्ष 2011में इन स्कूलों का नाम आर्मी पब्लिक स्कूल(APS) कर दिया गया है। इस पोस्ट के माध्यम से निम्न जानकारी प्राप्त करेगें-

  1. आर्मी पब्लिक स्कूल में कौन-सी कक्षा में प्रवेश ले –
  2. आर्मी पब्लिक स्कूल में प्रवेश फाॅर्म कब भरे जाते है –
  3. आर्मी पब्लिक स्कूल में किस आयु वर्ग के बच्चों को प्रवेश मिलता है –
  4. आर्मी पब्लिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पैटर्न –
  5. आर्मी पब्लिक स्कूल में प्रवेश में प्राथमिकता –
  6. आर्मी पब्लिक स्कूलों का फीस स्ट्रक्चर –
  7. भारत में आर्मी स्कूलों की लिस्ट-

आर्मी पब्लिक स्कूल में कौन-सी कक्षा में प्रवेश ले –

आर्मी पब्लिक स्कूल कक्षा 1 से लेकर 12वीं कक्षा तक होती है। इनमें प्रवेश भी कक्षा 1- 12 तक दिया जाता है। आर्मी पब्लिक स्कूल में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जो कक्षा 2-5, 6-8, 9-10, 11वीं और 12वीं के विषय के अनुसार ली जाती है। कक्षा 1 में प्रवेश के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं लगती है, उसे केवल साक्षात्कार (मौखिक परीक्षा) के आधार पर ही प्रवेश दिया जाता है। अगर कोई बच्चा किसी आर्मी पब्लिक स्कूल में 10 महीने पढ़ चुका होता है, तो उसके लिए एडमिशन टेस्ट नहीं लिया जाता है।

आर्मी पब्लिक स्कूल में प्रवेश फाॅर्म कब भरे जाते है

कार्यक्रमकक्षा 5वीं से 9वीं तककक्षा 11वीं
आवेदन भरने की अन्तिम तिथिसामान्यत दिसंबर माह में मार्च माह
प्रवेश परीक्षाफरवरी माह मेंअप्रैल के पहले सप्ताह में
मेरिट लिस्ट की घोषणाफऱवरीअप्रैल
साक्षात्कारमार्चमई

आर्मी पब्लिक स्कूल में किस आयु वर्ग के बच्चों को प्रवेश मिलता है

आर्मी पब्लिक स्कूल में प्रवेश के लिए बच्चों की आयु सीमा प्रवेश लेने से पहले (प्रवेश लेने वाले वर्ष 31 मार्च तक) निम्नलिखित होनी चाहिए-

कक्षाआयु सीमा(प्रवेश लेने वाले वर्ष 31 मार्च तक) वर्ष
5
।।6
।।।7
।V8
V9
V।10
V।।11
V।।।12
।X13
X14
X।15
X।।16
मिलिट्री स्कूल में प्रवेश कैसे ले

आर्मी पब्लिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पैटर्न

आर्मी पब्लिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा ली जाती है। जो नियमित फाॅर्मेट में ली जाती है। इसमें कक्षा 2 -12वी तक के विद्यार्थी शामिल होते है। कक्षा के अनुसार विषयों का वर्गीकरण किया गया है-

कक्षा विषय
2 से 5अंग्रेजी, हिन्दी और गणित
6 से 8अंग्रेजी, हिन्दी, गणित और सामान्य विज्ञान
9 से 10अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, विज्ञान और सामान्य विज्ञान

11वीं कक्षा के लिए –

  • विज्ञान (Science) स्ट्रीमः
    • गणित में न्यूनतम B2 ग्रेड
    • विज्ञान में न्यूनतम B2 ग्रेड
    • गणित और विज्ञान में मिलाकर B2 ग्रेड
    • अंग्रेजी में C2 ग्रेड
  • वाणिज्य (Commerce) स्ट्रीमः
    • गणित में न्यूनतम B2 ग्रेड
    • अंग्रेजी में C2 ग्रेड
  • कला (Arts)स्ट्रीमः
    • कला स्ट्रीम में विद्यार्थियों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दाखिला दिया जाता है।

12वीं कक्षा के लिए –

  • विज्ञान (Science) स्ट्रीमः
    • अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान गणित
  • वाणिज्य (Commerce) स्ट्रीमः
    • अंग्रेजी, लेखशास्त्र, व्यावसायिक अध्ययन, अर्थशास्त्र और गणित।
  • कला (Arts)स्ट्रीमः
    • अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति शास्त्र और अर्थशास्त्र।

आर्मी पब्लिक स्कूल में प्रवेश में प्राथमिकता

आर्मी पब्लिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा में प्राथमिकता निम्न वर्ग को दिया जाता है-

  • वर्ग 1 :- सेना कर्मियों (DSC समेत) के बच्चे, सेना कर्मियों की विधवाओं के बच्चे और उन TA कर्मियों के बच्चे जिन्होंने 10 साल की सर्विस की हो।
  • वर्ग 2 :- पूर्व सेना कर्मियों के बच्चे और DSC सेना कर्मियों के बच्चे जिन्हें पेंशन मिल रही हो।
  • वर्ग 3 :- वायु सेना और नौसेना कर्मियों बच्चे।
  • वर्ग 4 :- पूर्व वायु सेना और नौसेना कर्मियों के बच्चे।
  • वर्ग 5 :- पूर्व सेना कर्मियों के बच्चे जिन्होंने 10 साल की सर्विस नही की हो।
  • वर्ग 6 :- ऐसे नागरिकों के बच्चे जो डिफेन्स के जरिए वेतन ले रहे हो।
  • वर्ग 7 :- सेना कर्मियों और पूर्व सेना कर्मियों के नाती – पोतों को।
  • वर्ग 8 :- अन्य बच्चों को।
सैनिक स्कूल में प्रवेश कैसे ले

आर्मी पब्लिक स्कूलों में फीस स्ट्रक्चर

आर्मी पब्लिक स्कूल में फीस कई प्रकार से ली जाती है। जिसके बारें में आपको समझायेगें। इसमें एडमिशन फीस, लाॅइबेरी फीस, ट्यूशन फीस, परीक्षा फीस और अन्य फीस सम्मिलित होती है-

एक बार जमा फीस(One Time Only) का स्ट्रक्चर –

फीस का नामOFFRsJCOsORsCIV
रजिस्ट्रेशन फीस300300300300
एडमिशन फीस12006004005000
सुरक्षा जमा राशि(Refundable)6000400030009000
डायरी और आई-कार्ड50505050
बीमा120120120120

वार्षिक चार्ज(Annual Charges) स्ट्रक्चक –

फीस का नामOFFRsJCOsORsCIV
लाॅइबेरी 250200150350
भवन250200150550
परीक्षा और लेखन200200200200
गेम्स और खेल250200150500
Play way upto CI V/ Science Equipments Fund for V। & V।।200125125125
स्कूल पत्रिका125125125125
कुल वार्षिक चार्ज127510759002075

तिमाही फीस कक्षा 1 से 5(Quarterly Fees – Class 1 to 5)

फीस का नामOFFRsJCOsORsCIV
ट्यूशन फीस2520216018003240
शिष्य कोष225225225275
कंप्यूटर फीस225225225375
कुल2970261022503990

तिमाही फीस कक्षा 6वीं से 8वीं (Quarterly Fees Class 6th to 8th)

फीस का नामOFFRsJCOsORsCIV
ट्यूशन फीस2880252021603600
शिष्य कोष225225225375
कंप्यूटर225225225375
कुल3330297026104350
विज्ञान फीस (कक्षा 9वीं और 10वीं)150150150225
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश कैसे ले।
भारत में आर्मी पब्लिक स्कूलों की लिस्ट

आर्मी पब्लिक स्कूल के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे