Indian Railway BLW Varanasi Apprentice Recruitment 2021 : इंडियन रेलवें में अप्रेंटिस के 374 पदों पर भर्ती

आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 फरवरी, 2021

Indian Railway BLW Varanasi Apprentice Recruitment 2021: इंडियन रेलवें ने बनारस रेल इंजन कारखाना के लिए अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस वैकेन्सी के तहत आईटीआई पास और नाॅन आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के तहत 374 पदों पर भर्ती की जानी है। इच्छुक और योग्य कैडिडेट्स अन्तिम तिथि 15 फरवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.blw.indianrailways.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
अप्रेंटिस आईटीआई(Apprentice ITI)300
अप्रेटिंस नाॅन आईटीआई (Apprentice Non ITI)74
कुल374

शैक्षणिक योग्यता

  • अप्रेंटिस आईटीआई(Apprentice ITI) :
    • मैट्रिकुलेशन अथवा 10+2 परीक्षा प्रणाली में हाईस्कूल समकक्ष परीक्षा में 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंको से पास होना चाहिए।
    • संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए।
  • अप्रेटिंस नाॅन आईटीआई (Apprentice Non ITI) :
    • मैट्रिकुलेशन अथवा 10+2 परीक्षा प्रणाली में हाईस्कूल समकक्ष परीक्षा में 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंको से पास होना चाहिए।

आयुसीमा

  • अप्रेंटिस आईटीआई(Apprentice ITI) :
    • संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण उम्मीदवार (वेल्डर एवं कारपेंटर ट्रेड को छोड़कर) की आयु 15 साल से 24 के मध्य होनी चाहिए।
    • वेल्डर ट्रेड, कोरपेंटर के उम्मीदवार की आयु सीमा 15 साल से 22 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • अप्रेटिंस नाॅन आईटीआई (Apprentice Non ITI) :
    • नाॅन आईटीआई पदों के उम्मीदवार के लिए आयु 15 साल से 22 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों का नियमानुसार आयु में विशेष छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

  • आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क – 100 रूपये।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग एवं महिला अभ्यर्थियों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 15 जनवरी, 2021
  • आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 15 फरवरी, 2021
  • आवेदन शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथि – 17 फरवरी, 2021

चयन प्रक्रिया

  • उपरोक्त विधियों में नामित बनाने हेतु पात्र अभ्यर्थियों के मैट्रिकुलेशन परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर मेरिट से अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी पर विचार किया जायेगा।
  • नाॅन आईटीआई के प्राप्तांक का कोई वेटेज नही दिया जायेगा, केवल उसके के पास संबंधित ट्रेड का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों की समान अंक प्राप्त करने के बाद में उम्मीदवार की आयु को वरीयता दी जायेगी।
  • अगर आयु बराबर है, तो मैट्रिक परीक्षा पास जिसने पहले की है, उसे वरीयता दी जाएंगी।

आवेदन कैसे करे

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।