Indian Army Recruitment : भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती

आवेदन करने की अन्तिम तिथि 24 फरवरी, 2021

Indian Army Recruitment : भारतीय सेना ने सैनिक (जीडी), सैनिक टेक्निकल, सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही क्लर्क, सिपाही स्टोरकीपर, ट्रेड्समैन 10वीं पास, ट्रेड्समैन 8वीं पास कैंडिडेट्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए 11 जनवरी से 24 फरवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस नोटिफिकेशन के मुताबित भर्ती रैली का आयोजन 12 से 24 मार्च, 2021 तक किया जायेगा। इस वैकेन्सी के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन जाकर प्राप्त कर सकते है।

पदों का विवरण

पद का नाम
सैनिक (जीडी)
सैनिक टेक्निकल(Sainik Technical)
सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट (Sainik Nursing Assistant)
सिपाही क्लर्क(Soldier clerk)
सिपाही स्टोरकीपर (Soldier storekeeper)
ट्रेड्समैन 10वीं पास (Tradesman 10th pass)
ट्रेड्समैन 8वीं पास (Tradesman 8th pass)

शैक्षणिक योग्यता

पद का नामयोग्यता
सैनिक (जीडी)10वीं पास, 45 प्रतिशत अंको से
सैनिक टेक्निकल(Sainik Technical)
सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट (Sainik Nursing Assistant)
विज्ञान स्ट्रीम में 50 प्रतिशत अंको से 12वीं पास
सिपाही क्लर्क(Soldier clerk)विज्ञान स्ट्रीम में 50 प्रतिशत अंको से 12वीं पास
सिपाही स्टोरकीपर (Soldier storekeeper)50 प्रतिशत अंको से किसी स्ट्रीम (अंग्रेजी) के साथ 12वीं पास
ट्रेड्समैन 10वीं पास (Tradesman 10th pass)10 वीं पास
ट्रेड्समैन 8वीं पास (Tradesman 8th pass)8वीं पास

आयुसीमा

  • सैनिक जीडी पदों के लिए आयु 171/2 साल से 21 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • अन्य सभी पदों के लिए लिए आयु 171/2 साल से 21 साल के मध्य होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 11 जनवरी, 2021
  • आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 24 फरवरी, 2021
  • रैली का आयोजन 12 से 24 मार्च, 2021 को किया जायेगा।

भर्ती प्रक्रिया

  • रैली में ओडिशा के पुरी, भद्रक, कटक, खोरदा, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर,जगतसिंहपुर, केन्द्रपाड़ा और नयागढ़ जिलों के कैेडिडेट्स भाग ले सकेंगें।
  • आर्मी भर्ती रैली में शामिल होने के लिए रैली की तारीख से 15 दिन पहले ई-मेल के जरिए एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे।
  • बिना एडमिट कार्ड के किसी भी कैंडिडेट्स को रैली स्थान में एंट्री नहीं दी जाएंगी।

आवेदन कैसे करे

  • इस वैकेन्सी के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन जाकर प्राप्त कर सकते है।

UPSC NDA की जाॅब्स के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे