भारतीय सेना में टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी

आवेदन करने की अन्तिम तिथि 26 मार्च, 2021

Indian Army TGC-133 July Recruitment 2021 : भारतीय सेना ने 133वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स-133 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य अविवाहित पुरूष उम्मीदवार नियत तिथि तक आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 26 मार्च, 2021 है। टीजीसी-133 कोर्स की शुरूआत जुलाई 2021 से होगी। इस कोर्स के जरिए सिविल, मैकेनिक, इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्राॅनिक्स समेत विभिन्न ट्रेडस मे कुल 40 पदों को भरा जायेगा। टीजीसी-133 का आयोजन इंडिया मिलिट्री अकादमी(IMA), देहरादून में किया जायेगा। विस्तृत अधिसूचना के लिए ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन जाकर प्राप्त कर सकते है।

पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
सिविल/भवन निर्माण प्रौद्योगिकी11
मैकेनिकल03
इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्राॅनिक्स04
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/कंप्यूटर टेक्नोलाॅजी09
सूचना प्रौद्योगिकी03
इलेक्ट्राॅनिक्स और दूरसंचार02
दूरसंचार इंजीनियरिंग01
इलेक्ट्राॅनिक्स और संचार01
उपग्रह संचार01
वैमानिकी एयरोस्पेस एवियोनिक्स03
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग 01
कपड़ा इंजिनियरिंग01
कुल40

शैक्षणिक योग्यता

  • इंडियन आर्मी टीजीसी-133 कोर्स के लिए आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान विश्वविद्यालय से संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या
  • इंजीनियरिंग फाइनल ईयर/फाइनल सेमेस्टर का छात्र होना चाहिए।
  • कैंडिडेट्स के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

आयुसीमा

  • आवेदक की आयु 20 साल 27 साल के मध्य होना चाहिए।
  • आयु की गणना 01 जुलाई, 2021 तक की जायेगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ की तिथि – 25 फरवरी, 2021
  • आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 26 मार्च, 2021

वेतनमान

  • वेतन अलग-2 ट्रेड के अनुसार अलग-2 मिलता है।
  • यह 56100 से 250000/- तक मिलता है।
  • अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखे।

आवेदन कैसे करे

UPSC NDA की जाॅब्स के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे