REET-2020 राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने कहा जल्दी जारी होगा रीट नोटिफिकेशन

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा शिक्षकों की 31000 हजार 3 ग्रेड के पदों की भर्ती के लिए मंजूरी दिये जाने पर के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि रीट(REET) को नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘राजस्थान के लाखों बेरोजगारों देते हुए आज मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शिक्षा विभाग द्वारा 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के संबंध में भेजे प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्दी ही रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होगी और उसके बाद परीक्षा 25 अप्रैल, 2021 तक करवाने की घोषणा की है।

रीट(REET) परीक्षा-2020 की वैकेन्सी देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

रीट(REET) के पात्रता पत्र वैधता जारी होने की तारीख से 3 वर्ष की अवधि तक रहेगी। इससे पहले भी रीट की पात्रता 3 साल की रही है। 2015 से पहले इसके लिए इसकी पात्रता 7 साल की रही है।

रीट(REET) परीक्षा-2020 का सलेब्स और परीक्षा पैटर्न देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

पात्रता अंकों में छूट

शिक्षा विभाग ने रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा में विभिन्न वर्गों को पासिंग मार्क्स में रियायत देने का ऐलान किया। कई वर्गों को पात्रता अंकों में छूट दी गई है। आदेश के मुताबिक रीट आरक्षित वर्गों को पात्रता अंको में 5 फीसदी से लेकर 20 फीसकी अंकों तक रियायत मिलेगी। रीट में विभिन्न श्रेणियाँ के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक इस प्रकार निर्धारित किये गये है।

क्रं संश्रेणीन्यूनतम उत्तीर्णांक प्रतिशत
Non TSP / TSP
1.सामान्य अनारक्षित60 / 60
2.अनुसूचित जनजाति(ST)55 / 36
3. अनुसूचित जाति(SC) , अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC) , अति पिछड़ा वर्ग(MBC) तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS)55
4. समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं तथा भूतपूर्व सैनिक50
5. दिव्यांग(निःशक्तजन) श्रेणी में नियमानुसार आने वाले समस्त व्यक्ति40
6. सहरिया जनजाति के व्यक्ति36

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।