रीट (REET) परीक्षा-2020 के लिए योग्यता, परीक्षा पैटर्न और सलेब्स

आप रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको बतायेगें कि रीट परीक्षा के लिए पेपर पैटर्न, कैसे तैयारी करें और परीक्षा में क्या-2 आता है। जब भी सरकार बदलती है तो वह अपने हिसाब से सलेक्शन प्रकिया करवाती है। परीक्षा में वही विषय होते हैं। सरकार अपने हिसाब से कुछ जोड़ देती है और कुछ टाॅपिंग हटा देती है।जो रीट की तैयारी कर रहे हैं, उन अभ्यार्थियों को केवल अपने पेपर के सलेब्स पर ध्यान देना है जो हम आपको इस ऑर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे।

रीट परीक्षा के लिए पैटर्न

लेवन – । के लिए सब्जेक्ट और मार्क्स लेवल -। केवल बीएसटीसी विद्यार्थियोंं के लिए होता है जिसमें 150 प्रश्न आते हैं। प्रत्येक प्रश्न का मार्क्स एक नंबर होता है। इसमें पाँच विषय होते हैं। और प्रत्येक विषय अलग-2 अंको में विभाजित किया हुआ होता है। इसमें गलत प्रश्नों के लिए नकारात्मक(Negative Marking) मार्क्स नहीं होते हैं।

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल मार्क्स
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र 3030
भाषा I (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सिंधी, पंजाबी और गुजराती) 3030
भाषा II (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सिंधी, पंजाबी और गुजराती) 3030
गणित 3030
पर्यावरण अध्ययन 3030
कुल (Total)150150
नोट – भाषा में किसी भी एक विषय को चुनना होता है । यह विषय जब रीट का फाॅर्म भरा जाता है तब चुनना होता है।

लेवन – ।। के लिए सब्जेक्ट और मार्क्स लेवल -।। केवल बीएड(B.Ed) विद्यार्थियोंं के लिए होता है जिसमें 150 प्रश्न आते है। प्रत्येक प्रश्न का एक नंबर होता है। इसमें पाँच विषय होते हैं। और प्रत्येक विषय का अलग-2 अंको में विभाजन किया हुआ होता है। इसमें गलत प्रश्नों के लिए नकारात्मक(Negative Marking) मार्क्स नहीं होते है।

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल मार्क्स
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र 3030
भाषा I (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सिंधी, पंजाबी और गुजराती) 3030
भाषा II (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सिंधी, पंजाबी और गुजराती) 3030
गणित और विज्ञान 3030
सामाजिक अध्ययन 3030
कुल (Total)150150
नोटः- भाषा में से कोई भी एक सब्जेक्ट चुनना होता है । यह विषय जब रीट का फाॅर्म भरा जाता है तब चुनना होता है।

नोटः- दोनों लेवल की एग्जाम अलग-2 समय और अलग-2 परीक्षा केन्द्रों पर होती है।

रीट क्या होता है, इसकी तैयारी कैसे करें

रीट लेवल-। के लिए सलेब्स

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र
भाषा I (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सिंधी, पंजाबी और गुजराती)
भाषा II (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सिंधी, पंजाबी और गुजराती)
गणित
पर्यावरण अध्ययन

रीट लेवल-।। के लिए सलेब्स

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र
भाषा I (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सिंधी, पंजाबी और गुजराती)
भाषा II (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सिंधी, पंजाबी और गुजराती)
गणित और विज्ञान
सामाजिक अध्ययन

आयुसीमा

  • न्यूनतम आयु -18 साल
  • अधिकतम आयु -40 साल

आयुसीमा में छूट

  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूष – 5 साल।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के महिला – 10 साल।
  • सामान्य वर्ग की महिला – 5 साल।

आवेदन शुल्क

  • लेवल-। – के लिए आवेदन फीस -550 रूपये।
  • लेवल -।। – के लिए आवेदन फीस – 750 रूपये।

रीट के पुराने पेपर देखने के लिए यहाँ क्लिंक करे

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • ऑफिशियल  वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर लॉग ऑन करें।
  • ऑफिशियल  वेबसाइट http://www.education.rajasthan.gov.in/ पर लॉग ऑन करें।
  • नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिंक करे।
  • अब आपको मेनू से “RPSC ऑनलाइन फाॅर्म ” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ऑनलाइन प्रक्रिया करने के लिए आपको SSOID / उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • आप पहले से रजिस्ट्रर हैं तो लोगिन करें या फिर आप नये है तो रजिस्ट्रर करें।
  • संपूर्ण विवरण को ध्यान से पढ़ें और जरूरी विवरण को ध्यानपूर्वक भरें और फॉर्म जमा करें।
  • भविष्य के उपयोग के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें।
सरकारी नौकरियों की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें