राजस्थान बीएसटीसी के लिए परीक्षा पैटर्न और सलेब्स

अगर आप 12वीं कक्षा के बाद अध्यापक बनना चाहते हैं, तो आपके लिए बीएसटीसी कोर्स करना बहुत जरूरी है। आप इस कोर्स के बाद सरकारी/प्राइवेट विद्यालय में अध्यापन का कार्य करा सकते हैं। बीएसटीसी पास करने के बाद पहली कक्षा से पाँचवीं कक्षा तक पढ़ा सकते हैं।सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा भी दे सकते हैं। यह 12वीं पास करने के बाद अध्यापक बनने का सबसे अच्छा कोर्स है। यह अध्यापक पात्रता के लिए जरूरी होता है।

बीएसटीसी का कोर्स बहुत सारे विषयों में किया जा सकता है,आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी विषय में बीएसटीसी का कोर्स कर सकते हैं। बीएसटीसी में प्रवेश लेने के लिए आपको एक प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है। बीएसटीसी की परीक्षा पास करने के बाद आपको कॉलेज अलॉट कर दिया जाता है। इस कॉलेज में आप बीएसटीसी में एडमिशन ले सकते हैं। लेकिन एडमिशन लेने के लिए आपको बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा पास करनी जरूरी होती है।

बीएसटीसी के लिए प्रवेश परीक्षा का पैटर्न

बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा में 200 प्रश्न आते हैं और प्रत्येक प्रश्न का अंक भार 3 नम्बर होता है। कुल 600 मार्क्स का पेपर होता है। परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होती है।  परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता है।

विषयप्रश्नों की संख्याकुल मार्क्स
मानसिक क्षमता 50150
राजस्थान की सामान्य जानकारी 50150
शिक्षण योग्यता 50150
अंग्रेज़ी2060
हिंदी
3090
या
याया
संस्कृत 3090
कुल200600

बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा पैटर्न के लिये यहाँ देखें

बीएसटीसी क्या होता है और इसकी तैयारी कैसे करे

बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा के लिए सलेब्स

मानसिक क्षमता
  1. तार्किक योग्यता
  2. Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता)
  3. विभेदीकरण
  4. सम्बन्धता
  5. एनालिसिस
  6. लॉजिकल थिंकिंग
राजस्थान की सामान्य जानकारी
  1. ऐतिहासिक पहलू
  2. पॉलिटिकल पहलू
  3. कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष
  4. आर्थिक पक्ष
  5. भौगोलिक पक्ष
  6. लोक जीवन
  7. सामाजिक पक्ष
  8. पर्यटन पक्ष
शिक्षण योग्यता
  1. शिक्षण अधिगम
  2. नेतृत्व गुण
  3. सृजनात्मकता
  4. सतत एवं व्यापक मूल्यांकन
  5. सम्प्रेषण कौशल
  6. व्यावसायिक अभिवृति
  7. सामाजिक संवेदनशीलता
भाषा योग्यता

1. इंग्लिश

  • समझ(Comprehension)
  • खोलना त्रुटियां(Spotting Errors)
  • कथन(Narration)
  • प्रस्ताव(Prepositions)
  • लेख(Articles)
  • संपर्क(Connectives)
  • सुधार का वाक्य(Correction of Sentences)
  • वाक्य का प्रकार(Kind of Sentences)
  • वाक्य पूर्णता(Sentence Completion)
  • काल(Tense)
  • शब्दावली(Vocabulary)
  • पर्यायवाची(Synonym)
  • एंटोनियम(Antonym)
  • एक शब्द प्रतिस्थापन(One Word Substitution)
  • वर्तनी त्रुटियाँ(Spelling Errors)

2. संस्कृत केवल प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा डीएलएड संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों के लिए –

  1. स्वर
  2. व्यंजन
  3. उच्चारण स्थान
  4. शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग
  5. अकारान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग)
  6. धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार
  7. विविधलिंगलकार)
  8. उपसर्ग एवं प्रत्यय
  9. सन्धि (स्वर
  10. व्यंजन एवं विसर्ग सन्धि)
  11. समास (तत्पुरुष, द्विगु एवं कर्मधारय समास)
  12. लिंग एवं वचन
  13. विभक्तियाँ एवं कारक ज्ञान

3. हिंदी

  1. शब्द ज्ञान – पर्यायवाची शब्द
  2. विलोम शब्द
  3. युग्म शब्द
  4. वाक्य विचार
  5. शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि)
  6. मुहावरे एवं कहावतें
  7. सन्धि, समास
  8. उपसर्ग
  9. प्रत्यय
  10. वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द।
बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा के लिए सलेब्स का देखने के लिए यहाँ क्लिंक करे
नोटः- बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा के लिए संस्कृत तथा हिन्दी में से एक विषय चुनना होता है।
बीएसटीसी के लिए काॅलेजों की लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिंक करे

बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा शुल्क

  • बीएसटीसी सामान्य व संस्कृत के एक पाठ्यक्रम लिए आवेदन के लिए :- 400/- रुपये
  • अगर छात्र दोनों पाठ्यक्रमों की परीक्षा देना चाहते हैं तो :- 450/- रुपये

बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तारीख

फार्म भरने की शुरूआती तिथि 14 मार्च, 2020
फार्म भरने की अन्तिम तिथि 09 अप्रैल, 2020
प्रवेश पत्र उपलब्ध तिथि10 मई, 2020
परीक्षा तिथि26 मई, 2020

बीएसटीसी ऑनलाइन फाॅर्म भरने के लिए आवश्यक कागजात

  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • पहचान पत्र(आधार कार्ड/वोट आईडी आदि)
  • पासपोट आकार की फोटो, हस्ताक्षर
  • जाति प्रमाण पत्र

बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें

  • ऑफिशियल वेबसाइड पर जाये और अप्लाई फाॅर्म के लिंग पर क्लिक करे
  •  फॉर्म को भरना शुरु कीजिए। फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, कोर्स का नाम, इत्यादि ऑर्डर के अनुसार भरें।
  • कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र चुनना होता है। अपनी सुविधानुसार कैंडिडेट दो नजदीकी केंद्र को चुन सकता है। इसके बाद स्कैन किया हुआ फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करना होता है।
  • अपनी एजुकेशनल डिटेल्स को दिए गए ऑर्डर में भरें। उसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप पेमेंट पेज पर जाकर ऑनलाइन पेमेंट कीजिए और फॉर्म को कम्प्लीट कीजिए।
बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा के लिए पुराने पेपर देखने के लिए यहाँ क्लिंक करे
सरकारी नौकरियों की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें