काॅलेज प्रोफेसर (College Professor) कैसे बने?

पढाई जिंदगी का सबसे महत्त्वपूर्ण और जरुरी हिस्सा है, जीवन में कुछ बनने के लिए या एक अच्छा इंसान बनने के लिये पढाई कितनी जरुरी है, ये एक पढ़ा लिखा इंसान ही समझ सकता है। कुछ लोगों को पढाई में इतनी रुची होती है, की वो आगे जाकर अध्यापन कार्य में ही अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।

कुछ व्यक्ति अध्यापक या फिर महाविद्यालय के प्रोफेसर बनना चाहते हैं, लेकिन प्रारंभ में लोगों को पूरी जानकारी नहीं होती है, कि कॉलेज में प्रोफेसर कैसे बने।

तो आज की इस पोस्ट में हम आपको एक एक स्टेप बताएँगे की कॉलेज प्रोफेसर कैसे बनें। कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए कौनसी पढाई करनी होगी? इसके लिए क्या क्या योग्यता चाहिये।

कॉलेज प्रोफेसर के लिये सामान्य जानकारी

कॉलेज में प्रोफेसर का पद किसी एक विषय के लिये विशेष होता है। अर्थात् वह प्रोफेसर उस विषय का विशेषज्ञ होता है। और एक प्रोफेसर बनने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पङेगी। इसके साथ ही साथ मन लगाके पढाई में ध्यान देना होगा।

आप सीधे तरीके से एक प्रोफेसर नहीं बन सकते इसके लिए आपको कई सारी परीक्षायें देनी पङेंगी तथा उन्हें पास भी करना होगा। इसके बाद आपको एक असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी मिलेगी।इसके बाद अनुभव होने पर आपको प्रोफेसर का पद मिलेगा।

इस पद की परीक्षा Rajasthan Public Service Commission(RPSC) राजस्थान लोक सेवा आयोग करवाता है। यह पद आरपीएससी के शिक्षा विभाग से सम्बन्धितहै।

राजस्थान काॅलेज प्रोफेसर/लेक्चरर बनने के लिए परीक्षा पैटर्न और सलेब्स

इस पद का कार्यः- एक प्रोफेसर या व्याख्याता के कर्तव्य कक्षा शिक्षण और व्याख्यान तक सीमित नहीं हैं। प्रोफेसर कक्षा शिक्षण के अलावा भी जिम्मेदारियां संभालते हैं जो पर्यवेक्षण, सलाह, अनुसंधान, निगरानी, रिकॉर्ड रखने, प्रस्तुतियों आदि से संबंधित होती हैं।

कक्षा के अंदर और बाहर प्रोफेसर / व्याख्याता द्वारा की गई गतिविधियों निम्न प्रकार की होती है-

  1. प्रोफेसर / व्याख्याता व्याख्यान, पाठ्यक्रम, और उनकी कक्षाओं के लिए प्रयोगशालाओं को तैयार करते हैं।
  2. नई शिक्षण तकनीकों पर शोध करते हैं और उनसे छात्रों को परिचित कराते हैं।
  3. प्रोफेसर / व्याख्याता मिलकर परीक्षा के लिए प्रणाली और पैटर्न तैयार करते हैं।
  4. सहयोगियों द्वारा शिक्षण में स्नातक छात्रों का पर्यवेक्षण और मूल्यांकन करते हैं।
  5. कक्षा में और कक्षा के बाहर वे छात्रों को सलाह देते हैं।

प्रोफेसर / व्याख्याता पद का उपयोगः-इस पद का उपयोग न केवल विद्यार्थियों के लिए अपितु पूरे समाज के लिए होता है क्योंकि एक अध्यापक ही विद्यार्थियों को ज्ञान देकर श्रेष्ठ समाज की रचना कर सकता है। वह विद्यार्थियों में शिक्षण कौशल, गहन सोच, संचार, जुनून और रचनात्मक, संगठन, तकनिकी कौशल और धैर्य आदि गुणों से परिचित करवाता है। जो निम्न प्रकार हैं-

  1. गहन-सोचः- शिक्षक कई प्रकार की समस्याओं को हल करने के लिए जिम्मेदार होते हैं, अक्सर बहुत कम समय में ही छात्रों को कठिन सवालों का जवाब दे देते हैं। पाठ योजनाओं की समीक्षा करते हैं और सहयोगियों के बीच प्रश्नों को संबोधित करते हैं। एक अच्छा शिक्षक जानता है कि किस प्रकार प्रश्नों को जल्दी और प्रभावी ढंग से हल करने के लिए किन-2 संसाधनों का उपयोग करना है।
  2. संचारः- एक शिक्षक के पास उत्कृष्ट संचार कौशल होना चाहिए। इसमें मौखिक और लिखित संचार, पेशेवर और मैत्रीपूर्ण शरीर की भाषा और सक्रिय रूप से सुनने की क्षमता शामिल है। छात्रों के लिए सुलभ और सार्थक तरीके से सामग्री की व्याख्या करने में सक्षम होना चाहिए।
  3. जुनून और रचनात्मकः- छात्रों को दिलचस्पी और उत्साहित रखने के लिए किसी विषय को पढ़ाते समय उत्साह का होना महत्वपूर्ण है।जैसे कि रचनात्मक होना, योजना बनाना और पाठ प्रस्तुत करना, छात्र का ध्यान बनाए रखना, आदि।
  4. तकनिकी कौशलः- एक शिक्षक को ही पता होता है कि विद्यार्थियों के अंदर कौशल कैसे विकसित करें। वह विद्यार्थियों को पढ़ने और सीखने की कला विकसित करते हैं।
  5. धैर्यः- शिक्षक विद्यार्थियों में धैर्य और विशेष रूप से कक्षा में कठिन परिस्थितियों में कैसे अध्यापन करें। और कई अवधारणाओं को समझाते हैं। छात्रों में विभिन्न परिस्थितियों में धैर्य कैसे रखे आदि गुण विकसित करते हैं।

काॅलेज असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए क्या योग्यताएँ

1. अपने मनपसंद विषय से 12वीं पास करें :- अगर आपको एक कॉलेज प्रोफेसर बनना है तो आपके अपने मनपसंद विषय जिसके आप प्रोफेसर बनना चाहते हैं, उसे अच्छे से पढ़े और उसी विषयों में 12वीं पास करें। अच्छे नम्बर से पास हों, ताकि आप किसी रेगुलर कॉलेज में अपनी आगे की पढाई पूरी कर सकें।

2. अपने मनपसंद विषय में ग्रेजुएशन पूरी करें :- जैसे ही आप अपनी बारहवीं की पढाई पूरी कर लेते हैं, इसके बाद अब आपको जिस भी विषय के लिए कॉलेज प्रोफेसर (College Professor) बनना है या असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) बनना है उस विषय में अपनी ग्रेजुएशन पूरी करें और ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 55% नम्बर होने चाहिए।

3. पोस्ट ग्रेजुएशन यानि मास्टर डिग्री पूरी करें :- जैसे ही आप ग्रेजुएशन पूरी कर लेते है इसके बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री करनी होगी यानि जिस भी विषय को आपको पढाना है कॉलेज में एक प्रोफेसर के तोर पर उस विषय में आपको स्पेशलाइजेशन (specialization) करना होगा, जिसका मतलब ये है की आप उस सब्जेक्ट में एक्सपर्ट हो जायेंगे जिसके बाद आप किसी भी कॉलेज में स्टूडेंट्स को आसानी से कॉलेज प्रोफेसर (College Professor) की तरह पढ़ा सकते हैं।ध्यान रहे मास्टर डिग्री में भी आपके कम से कम 55% मार्क्स होने चाहिए। जिससे आप एक कॉलेज प्रोफेसर का पद पा सकते हैं।

4. UGC NET( National Eligibility Test ) टेस्ट के लिए अप्लाई करें और पास करें :- जैसे ही आपकी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी हो जाती है उसके बाद आप कॉलेज में एक लेक्चरर बनने के लिए तैयार हैं, लेकिन उससे पहले आपको यूजीसी नेट (UGC NET) का एग्जाम देना होगा और इसे क्लियर करना होगा। आप इस टेस्ट को क्लियर कर लेते हैं, उसके बाद आप एक कॉलेज लेक्चरर (College lecturer बन सकते है और कॉलेज में पढ़ा सकते हैं।

यूजीसी नेट की योग्यता, सलेब्स और परीक्षा का प्रारूप

5 M.Phil(Master of Philosophy) या Ph.D करें प्रोफेसर बनने के लिए :-अगर आपको कॉलेज प्रोफेसर (College Professor) बनना है तो ऐसे में आपको पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद M.phil या Ph.D में से एक की डिग्री पूरी करनी होगी तभी आप एक कॉलेज प्रोफेसर बन पाएंगे। इन दोनों में आपको कम से कम 55% मार्क्स लाने होंगे।

एमफिल के लिए सलेब्स और परीक्षा पैटर्न, योग्यता के लिए यहाँ क्लिक करे

पीएचडी के लिए योग्यता, सलेब्स और परीक्षा पैटर्न और सलेब्स देखने के लिए यहाँ क्लिंक करे

काॅलेज प्रोफेसर/लेक्चरर(Lecturer) को कितनी सैलेरी और सुविधाएं

  • एक कॉलेज लेक्चरर(College Lecturer) , कॉलेज प्रोफेसर(College Professor) या असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) की प्रारंभ में सैलरी कम होती है ।
  • कॉलेज प्रोफेसर को 37,400- 67,000 के बीच सैलरी मिलती है ।
  • असिस्टेंट प्रोफेसर या कॉलेज लेक्चरर की सैलरी15,600- 39,100 के बीच होती है।
  • और एक्सपीरियंस के आधार पर सैलरी में वृद्धि होती रहती है।

काॅलेज प्रोफेसर/लेक्चरर बनने के लिए परीक्षा पैटर्न और सलेब्स

वर्तमान में निकली हुई लेक्चरर / असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

सरकारी नौकरियों की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Reference : https://indiaolddays.com