काॅलेज प्रोफेसर (College Professor) कैसे बने?

कॉलेज में प्रोफेसर का पद किसी एक विषय के लिये विशेष होता है। अर्थात् वह प्रोफेसर उस विषय का विशेषज्ञ होता है। और एक प्रोफेसर बनने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पङेगी। इसके साथ ही साथ मन लगाके पढाई में ध्यान देना होगा। आज की इस पोस्ट में हम आपको एक एक स्टेप बताएँगे की कॉलेज प्रोफेसर कैसे बनें। कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए कौनसी पढाई करनी होगी? इसके लिए क्या क्या योग्यता चाहिये।

1st ग्रेड का अध्यापक कैसे बने

इस पोस्ट में आपको एक शिक्षक बनने की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी। शिक्षक बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं की परीक्षा को पास करना होगा।अब सवाल आता है की 12वीं किस सब्जेक्ट में पास करें ताकि स्कूल टीचर बन सकें। तो आप 10वीं पास करने के बाद वही सब्जेक्ट चुने जिसको आप स्कूल में एक टीचर की तरह पढाना चाहते हैं, आपको जिस सब्जेक्ट का व्याख्याता बनना है, वह सब्जेक्ट 11वीं क्लास में चुनना होता है। यदि आप आगे चलकर साइंस में फिजिक्स, मैथ्स और रसायन सब्जेक्ट (Physics, Maths, Chemistry Subject) स्कूल में पढ़ाना चाहते हों तो इसके लिए आपको 11वीं कक्षा में साइंस सब्जेक्ट चुनना होगा।