REET 2021 : अब प्रथम लेवल के लिए भी आवेदन कर सकेंगे बीएड डिग्रीधारी

REET 2021 : जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक स्तर प्रथम लेवल के लिए आयोजित होने वाले राजस्थान एलिजिबिलिटी परीक्षा(पात्रता परीक्षा) में रीट में बीएड डिग्रीधारी को आवेदन करने की अनुमति देते हुए अन्तिम तिथि 19 फरवरी तक बढ़ा दी है।

REET-2020 राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने कहा जल्दी जारी होगा रीट नोटिफिकेशन

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा शिक्षकों की 31000 हजार 3 ग्रेड के पदों की भर्ती के लिए मंजूरी दिये जाने पर के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि रीट(REET) को नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होगा।

REET Exam 2020: 31 हजार पदों पर रीट भर्ती का नोटिफिकेशन अगले माह

REET Exam 2020 : – बहुप्रतीक्षित रीट भर्ती परीक्षा अगले साल फरवरी में हो सकती है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इसके संकेत दिए हैं।

3rd ग्रेड अध्यापक परीक्षा(रीट एग्जाम) से सम्बन्धित अपडेट

3rd ग्रेड अध्यापक परीक्षा से सम्बन्धित सूचना आपको इस ऑर्टिकल के माध्यम से मिलेगी। इस बार रीट की एग्जाम माध्यमिक शिक्षा विभाग( बोर्ड) अजमेर, राजस्थान द्वारा आयोजित की जा रही है। आपको रीट के लिए परीक्षा, परीक्षा पैटर्न, सलेब्स, प्रवेश लेटर, जाॅनिंग लेटर और पुराने पेपर सम्बन्धित सूचना देख सकते है।

3rd ग्रेड अध्यापक परीक्षा पैटर्न और सलेब्स

आप ।।।- ग्रेड टीचर बनने के लिए तैयारी कर रहे है तो हम आपको बतायेगें कि 3rd ग्रेड अध्यापक के लिए पेपर पैटर्न, सलेब्स, कैसे तैयारी करे और परीक्षा में क्या-2 आता है। 3rd ग्रेड टीचर के लिए तो रीट का एग्जाम लगता है फिर मैरिठ के आधार पर चयन किया जाता है। परन्तु जब भी सरकार बदलती है तो वह अपने हिसाब के सलेक्शन प्रकिया करवाती है।