UPSC कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज(CDS-2) परीक्षा का परिणाम जारी

UPSC सीडीएस(CDS) लिखित परीक्षा में कुल 6727 अभ्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है-

संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन 2020 (CDS-2) का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइड www.upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है। सीडीएस की लिखित परीक्षा में कुल 6727 अभ्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। इस परीक्षा का आयोजन 08 नवंबर, 2020 को किया गया था। जो अभ्यार्थियों ने सफलता प्राप्त किया है, उन अभ्यार्थियों को एसएसबी(SSB) साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा।

डाॅक्यूमेट जांच सम्बन्धित विभाग

जिन अभ्यार्थियों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। अपने डाॅक्यूमेट सम्बन्धित विभाग में जमा करवाना होगा।

  • इस परीक्षा में पास अभ्यार्थियों को ऑरिजनल डाॅक्यूमेट भारतीय सैन्य एकेडमी तथा नौसेना एकेडमी में प्रवेश के मामले में 01 जुलाई, 2021 तक भेजने होगें।
  • वायुसेना अकादमी में प्रवेश लेने वाले अभ्यार्थियों को प्रवेश के लिए 13 मई, 2021 तक भेजने होगें।
  • केवल एसएसबी(SSB) कोर्स मे प्रवेश लेने वाले अभ्यार्थियों को डाॅक्यूमेट 01 अक्टूम्बर. 2021 तक भेजना होगें।

जिन अभ्यार्थियों ने सीडीएस-2 की लिखित परीक्षा पास की है, अभ्यार्थी www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर खुद को पंजीकृत जरूर कर ले ताकि उन्हें साक्षात्कार की सूचना प्राप्त हो सके।

असफल हुए अभ्यार्थियों की मार्कशीट ओटीए(OTA) के फाइनल परिणाम (एसएसबी इंटरव्यू हो जाने के बाद) के जारी होने के 15 दिनों बाद आयेगी। इसे 30 दिनों के लिए देखा जा सकता है।

संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

परिणाम यहाँ देखे

ऑफिशियल वेबसाइट

महत्वपूर्ण सूचना

  • जिन अभ्यार्थियों को सीडीएस-2 लिखित परीक्षा के परिणाम को लेकर कोई परेशानी है तो वो यूपीएससी के फोन नंबर 011-23385271 पर जानकारी प्राप्त कर सकता है।
  • फोन नंबर 011-23381125 तथा 011-23098543 पर सुबह 10ः00 बजे से लेकर शाम 5ः00 तक संपर्क कर सकते है।

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।