UPSC : कंबाइंड SO-स्टेनो परीक्षा का परिणाम जारी किया

कंबाइंड SO-स्टेनो परीक्षा में 450 कैंडिडेट्स ने सफलता हासिल की है-

UPSC कंबाइंड SO-स्टेनो LDCE 2015 Results : संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) ने कंबाइंड SO-स्टेनो LDCE 2015 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते है। इस परीक्षा में 450 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। यह परिणाम 30 दिनों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। वही परीक्षा में क्वालिफाई नही हुए कैंडिडेट्स की मार्कशीट फाइनल परिणाम जारी होने के 15 दिन बाद अपलोड की जाएगी।

काउंटर की मदद ले सकते है कैंडिडेट्स

  • परीक्षा के परिणाम से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी को लेकर कैंडिडेट्स आयोग के सुविधा काउंटर की मदद ले सकते है।
  • अपनी समस्या के समाधान और स्पष्टीकरण के बारे में कैंडिडेट्स टेलीफोन नंबर 011-23385271/23381125/23098543 के जरिए संपर्क कर सकते है।
  • अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in को विजिट कर सकते हो।

सीएसई(CSE) 2019 की मुख्य परीक्षा में सफल हुए 829 उम्मीदवार

यूपीएससी ने हाल ही में सिविल सर्विस परीक्षा 2019 की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया था। इस परीक्षा में 829 उम्मीदवारों को क्वालिफाइड घोषित किया गया था। 927 भर्तियों के लिए आयोजित परीक्षा के लिए 829 उम्मीदवारों का सलेक्शन किया गया था। इसके अलावा आयोग ने हाल ही में ग्रेड-।।। के 46 विभिन्न पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट डायरेक्टर(शिपिंग), स्पेशलिस्ट ग्रेड-।।। असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर नियुक्तियां की जायेगी। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल www.upsc.gov.in के जरिए 28 जनवरी तक आवेदन कर सकते है।

यूपीएससी(UPSC) परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे