REET-2021 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कराएगा रीट परीक्षा

ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी से 08 फरवरी, 2021 तक होगें

REET-2021 : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 के ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी से भरे जाएंगे। इसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर दी है। अभ्यर्थी 08 फरवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वहीं परीक्षा के लिए 14 अप्रैल, 2021 से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, जबकि परीक्षा 25 अप्रैल, 2021 को होगी।

रीट की भर्ती से सम्बन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

सचिव अरविंद सेंगवा ने बताया कि रीट(REET) का आयोजन 25 अप्रैल, 2021 को होगा। ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी से भरने शुरू होगें। अभ्यर्थी 08 फरवरी, 2021 को रात्रि 12 बजे तक आवेदन कर सकते है। चालान निर्धारित बैंक में 11 जनवरी से 04 फरवरी, 2021 तक फीस जमा कराई जा सकेगी। अभ्यर्थी वेबसाइट से 14 अप्रैल, 2021 से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेगें।

31,000 शिक्षकों की होगी भर्ती।

आवेदन फीस

  • रीट(REET) लेवल-1 या रीट लेवल-2 (केवल एक पेपर के लिए) – 550 रूपये।
  • रीट(REET) लेवल-1 या रीट लेवल-2 (दोनों पेपरों के लिए) – 750 रूपये।

रीट(REET) परीक्षा सलेब्स के लिए यहाँ क्लिक करे।

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।