पटवार परीक्षा स्थगित, कर्मचारी चयन बोर्ड अब नए सिरे से जारी करेगा परीक्षा शेड्यूल

जनवरी में यह परीक्षा 6 चरणों में सम्पन्न होनी होने वाली थी, क्रमशः 10, 17 और 24 जनवरी, 2021को।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवार भर्ती परीक्षा 2019 के प्रस्तावित परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बोर्ड की ओर से अब परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया जायेगा। बोर्ड की ओर से यह निर्णय एक बैठक में लिया।

प्रदेश में पटवार परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए निराशाजनक खबर है। कि पटवार परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब जनवरी में आयोजित नहीं किया जायेगा।

जानकारी के मुताबिक ये परीक्षा जनवरी में होना था। 6 चरणों मे होने वाली इस परीक्षा को तीन अलग-2 दिन 10, 17 और 24 जनवरी, 2021 को आयोजित करवाया जाना प्रस्तावित था। फिलहाल ये परीक्षा जनवरी में नहीं होगी। यह भर्ती 4421 पदों के लिए 13 लाख आवेदन किए थे। ये आवेदन दिसंबर, 2019 में भरे गए थे।

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।