आवेदन करने की अन्तिम तिथि 27 जनवरी, 2021
Calcutta High Court Recruitment :- कलकत्ता हाई कोर्ट ने डाटा एंट्री ऑपरेटर(DEO), सिस्टम एनालिस्ट (System Analyst), सीनियर प्रोग्रामर (Senior Programmer) और सिस्टम मैनेजर (System Manager) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 159 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार तय फाॅर्मेट में 11 जनवरी से आवेदन कर सकेगें। उम्मीदवार इन पदों के लिए अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट www.calcuttahighcourt.gov.in पर प्राप्त कर सकते है। उम्मीदवारों को 27 जनवरी, 2021 से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
पदों का विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
डाटा एंट्री ऑपरेटर(DEO) | 153 |
सिस्टम एनालिस्ट(System Analyst) | 03 |
सीनियर प्रोग्रामर (Senior Programmer) | 01 |
सिस्टम मैनेजर (System Manager) | 02 |
कुल | 159 |
शैक्षणिक योग्यता
- डाटा एंट्री ऑपरेटर(DEO) :-
- बंगाल बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास या उसके समक्ष होना चाहिए।
- अभ्यार्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एक साल का कम्प्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए।
- सिस्टम एनालिस्ट(System Analyst) :-
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई/बीटेक की डिग्री आईटी(Information Technology) ब्रांच से होनी चाहिए। या
- मास्टर डिग्री कम्प्यूटर एप्लीकेशन(Computer Application) में होनी चाहिए।
- अभ्यर्थी के पास कम से कम पाँच साल कार्य का अनुभव प्रोग्रामिक(Programming)/ सोफ्टवेयर डवलपमेंट (Software Development) में होना चाहिए।
- सीनियर प्रोग्रामर (Senior Programmer) :-
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई/बीटेक की डिग्री आईटी(Information Technology) ब्रांच से होनी चाहिए। या
- मास्टर डिग्री कम्प्यूटर एप्लीकेशन(Computer Application) में होनी चाहिए।
- कम से कम 10 साल का प्रोग्रामिक(Programming)/ सोफ्टवेयर पैकेज कस्टमाइजेशन(Software Package Customization) और साथ ओपरेटिंग सिस्टम (Window, Linux, MaC, OS, RDBMS like Oracle, SQL, Server etc.) का कार्य अनुभव होना चाहिए।
- सिस्टम मैनेजर (System Manager) :–
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई/बीटेक की डिग्री आईटी(Information Technology) ब्रांच से होनी चाहिए। या
- मास्टर डिग्री कम्प्यूटर एप्लीकेशन(Computer Application) में होनी चाहिए।
- कम से कम 10 साल का प्रोग्रामिक(Programming)/ सोफ्टवेयर पैकेज कस्टमाइजेशन(Software Package Customization) और साथ ओपरेटिंग सिस्टम (Window, Linux, MaC, OS, RDBMS like Oracle, SQL, Server etc.) का कार्य अनुभव होना चाहिए।
आयुसीमा
- डाटा एंट्री ऑपरेटर(DEO) :-
- आयु 18 साल से 40 साल के बीच में होनी चाहिए।
- सिस्टम एनालिस्ट(System Analyst) :-
- आयु 26 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
- सीनियर प्रोग्रामर (Senior Programmer) :-
- आयु 31 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए।
- सिस्टम मैनेजर (System Manager) :–
- आयु 31 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए।
- रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार आयु में विशेष छूट मिलेगी।
आवेदन फीस
- डाटा एंट्री ऑपरेटर(DEO) :-
- आवेदन फीस – 800/- रूपये।
- एससी/एसटी(केवल पश्चिम बंगाल के अभ्यर्थियों के लिए) फीस – 400/- रूपये।
- सिस्टम एनालिस्ट(System Analyst) :-
- आवेदन फीस – 1200/- रूपये।
- एससी/एसटी(केवल पश्चिम बंगाल के अभ्यर्थियों के लिए) फीस – 600/- रूपये।
- सीनियर प्रोग्रामर (Senior Programmer) :-
- आवेदन फीस – 1500/- रूपये।
- एससी/एसटी(केवल पश्चिम बंगाल के अभ्यर्थियों के लिए) फीस – 700/- रूपये।
- सिस्टम मैनेजर (System Manager) :–
- आवेदन फीस – 1500/- रूपये।
- एससी/एसटी(केवल पश्चिम बंगाल के अभ्यर्थियों के लिए) फीस – 700/- रूपये।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन प्रारंभिक होने की तिथि – 11 जनवरी, 2021
- ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 27 जनवरी, 2021
- ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथि – 27 जनवरी, 2021
- ऑफलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 28 जनवरी, 2021
- ऑफलाइन परीक्षा शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथि – 27 जनवरी, 2021
आवेदन कैसे करे
- इस वैकेन्सी के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.calcuttahighcourt.gov.in पर जाये।
- ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करे।
सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।