CDRI Recruitment 2021: टेक्निकल स्टाफ के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

आवेदन करने की अन्तिम तिथि 05 फरवरी, 2021

CDRI Recruitment 2021: सेन्ट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट(CDRI) ने टेक्निकल स्टाफ के रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती टेक्निकल ऑफिसर(Technical Officer), टेक्निकल असिस्टेंट(Technical Assistant) और टेक्नीशियन(Technician) के पदों पर की जायेगी। इसके तहत कुल 55 पोस्टों पर भर्ती की जायेगी। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यार्थियों ऑफिशयली वेबसाइट www.cdri.res.in पर ऑनलाइन जाकर आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 05 फरवरी, 2021 तक आवेदन करना होगा।

पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
सीनियर टेक्निकल ऑफिसर02
टेक्निकल ऑफिसर07
टेक्निकल असिटेंट32
टेक्नीशियन सपोर्ट स्टाॅफ11
कुल55

शैक्षणिक योग्यता

  • सीनियर टेक्निकल ऑफिसरः-
    • इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता B.V.Sc & AH की डिग्री के साथ 55 फीसदी अंको से उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • टेक्निकल ऑफिसरः-
    • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय बीटेक या बीई की डिग्री से उत्तीर्ण होना चाहिए।
    • एमबीए की डिग्री भी पास किया होना चाहिए।
  • टेक्निकल असिटेंटः-
    • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी की डिग्री होनी चाहिए।

आयुसीमा

  • सीनियर ऑफिसर पद के उम्मीदवार की आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • टेक्निकल ऑफिसर पद के उम्मीदवार की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • टेक्निकल असिटेंट व टेक्नशियन के आयु सीमा अधिकतम 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू होने की आरंभिक तिथि – 29 दिसंबर, 2020
  • आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 05 फरवरी, 2021
  • ऑनलाइन फाॅर्म का हार्ड काॅफी पोस्ट करने की अन्तिम तिथि – 22 फरवरी, 2021

पे -स्केल

  • सीनियर टेक्निकल ऑफिसरः-
    • पे लेवल-10 तहत 83037 रूपये।
  • टेक्निकल ऑफिसरः-
    • पे लेवल-7 के तहत 60929 रूपये।
  • टेक्निकल असिटेंटः-
    • पे लेवल-6 के तहत 51294 रूपये।
  • टेक्नशियन सपोर्ट स्टाफः-
    • पे लेवल-2 के तहत 28047 रूपये।

चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों को चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी।
  • सीनियर टेक्निकल ऑफिसर के लिए साक्षात्कार भी लिया जायेगा।

आवेदन कैसे करे

  • इस वैकेंसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशयली वेबसाइट www.cdri.res.in पर जाकर प्राप्त कर सकते है।
  • ऑफिशयली नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
  • ऑनलाइन फाॅर्म भरने के बाद में हार्ड को निम्न पत्ते पर भेजे-
    • Director, CSRI Central Drug Research Institute,
      Sector 10, Jankipuram Extension,
      Sitapur Road, Lucknow – 226031,
      Uttar Pradesh, India

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।