DRDO Recruitment 2021: डीआरडीओ में ग्रेजुएट अप्रैंटिस के पदों पर भर्ती

आवेदन करने की अन्तिम तिथि 29 जनवरी, 2021

DRDO Recruitment 2021: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(Defense Research and Development Organization) ने ट्रेनी के विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है। डीआरडीओ ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस वैकेन्सी से अप्रैंटिस के 150 पदों पर भर्ती करेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 जनवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसमें ग्रेजुएट अप्रैंटिस पदों के लिए 80 पद, डिप्लोमा अप्रैंटिस 30 पद और आईटीआई अप्रैंटिस 40 पदों पर भर्ती होगी। इस वैकेन्सी के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.rac.gov.in या www.drdo.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
ग्रेजुएट अप्रैंटिस (Graduate Apprentice Trainees)80
डिप्लोमा अप्रैंटिस (Diploma Apprentice Trainees)30
आईटीआई अप्रैंटिस (ITI Apprentice Trainees)40
कुल 150

शैक्षणिक योग्यता

  • ग्रेजुएट अप्रैंटिस (Graduate Apprentice Trainees):-
    • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय बीई बीटेक से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए।
    • कम्प्यूटर साइंस, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्टाॅनिक्स, मैकेनिकल एरोस्पेस आदि बांच से ।
  • डिप्लोमा अप्रैंटिस (Diploma Apprentice Trainees):-
    • राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या डिप्लोमा पास किया होना चाहिए।
    • कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिक/इलेक्टाॅनिक्स और मैकेनिकल आदि बांच से।
  • आईटीआई अप्रैंटिस (ITI Apprentice Trainees):-
    • मान्यता प्राप्त संस्थान से निम्न बांचों से आईटीआई किया होना चाहिए।
    • फिल्टर, टर्नर(Turner), इंजीनियर(Machinist), बिजली मिस्त्री(Electrician), Health Safety और कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि।

आयुसीमा

  • ग्रेजुएट अप्रैंटिस (Graduate Apprentice Trainees):-
    • उम्मीदवार की 18 साल से 27 साल के बीच में होनी चाहिए।
    • रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार विशेष छूट मिलेगी।
  • डिप्लोमा अप्रैंटिस (Diploma Apprentice Trainees):-
    • उम्मीदवार की 18 साल से 27 साल के बीच में होनी चाहिए।
    • रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार विशेष छूट मिलेगी।
  • आईटीआई अप्रैंटिस (ITI Apprentice Trainees):-
    • उम्मीदवार की 18 साल से 27 साल के बीच में होनी चाहिए।
    • रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार विशेष छूट मिलेगी।

महत्वूर्ण तिथियां

  • आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 29 जनवरी, 2021
  • शाॅर्ट लिस्ट साक्षात्कार/लिखित परीक्षा डीआरडीओ वेबसाइट पर – 12 फरवरी, 2021
  • चयनित उम्मीदवार को GTRE जाॅइन करने की तिथि – 21 फरवरी, 2021

चयन प्रक्रिया

  • ग्रेजुएट अपरेंटिस ट्रेनी (B.E / B.Tech), डिप्लोमा अपरेंटिस और आईटीआई अपरेंटिस विभिन्न विषयों में उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर, उम्मीदवारों का चयन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का विवरण डीआरडीओ वेबसाइट में प्रकाशित किया जाएगा।
  • अपडेट के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर नियमित रूप से जांच करने की सलाह दी जाती है।

सैलेरी

  • प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए चुने गए उम्मीदवार सरकार के नियमानुसार नीचे दिए गए वेतन के लिए पात्र होंगे।
  • ग्रेजुएट अप्रैंटिस (Graduate Apprentice Trainees) – 9000/- per month
  • डिप्लोमा अप्रैंटिस (Diploma Apprentice Trainees) – 8000/- per month
  • आईटीआई अप्रैंटिस (ITI Apprentice Trainees) – 7000/- per month

आवेदन कैसे करे

  • इस वैकेन्सी के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.rac.gov.in या www.drdo.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते है।
  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का विवरण डीआरडीओ वेबसाइट में प्रकाशित किया जाएगा।
  • अपडेट के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर नियमित रूप से जांच करने की सलाह दी जाती है।

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।