इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 482 पदों के लिए के लिए नोटिफिकेशन जारी -2020

आवेदक 02 से 22 नवंबर तकऑनलाइन अप्लाई कर सकते है-

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) –

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन मुताबिक इन पदों के तहत मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, टेलीकॉम्युनिकेशन एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, एचआर, अकाउंट्स और डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल 482 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 4 नवंबर से से शुरू किया जाएगा। आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.iocl.com के जरिए 22 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पद के नाम और संख्या

पद का नामपदों की संख्या
टेक्नीशियन अपरेंटिस मैकेनिकल145
टेक्नीशियन अपरेंटिस इलेक्ट्रिकल136
टेक्नीशियन अपरेंटिस टेलीकम्यूनिकेशन और इंस्ट्रूमेंटेशन121
ट्रेड अपरेंटिस असिस्टेंट ह्यूमन रिसोर्स30
ट्रेड अपरेंटिस (अकाउंटेंट)26
डाटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर अपरेंटिस)13
डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर (स्किल सर्टिफिकेट होल्डर्स)11
कुल पद482

शैक्षणिक योग्यता

क्रं.संट्रेड(विषय)शैक्षणिक योग्यता
1. तकनीशियन अपरेंटिस मैकेनिकलन्यूनतम के आईटीआई के बाद पार्श्व प्रविष्टि के माध्यम से तीन साल (या दो साल)
एक वर्ष की अवधि / 10 + 2) निम्नलिखित में से किसी में पूर्णकालिक डिप्लोमा
इंजीनियरिंग के विषय:
i) मैकेनिकल इंजीनियरिंग
ii) ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
2.तकनीशियन अपरेंटिस इलेक्ट्रिकलन्यूनतम के आईटीआई के बाद पार्श्व प्रविष्टि के माध्यम से तीन साल (या दो साल)
एक वर्ष की अवधि / 10 + 2) निम्नलिखित में से किसी में पूर्णकालिक डिप्लोमा
इंजीनियरिंग के विषय:
i) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
ii) इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
3.तकनीशियन अपरेंटिस दूरसंचार और उपकरणन्यूनतम के आईटीआई के बाद पार्श्व प्रविष्टि के माध्यम से तीन साल (या दो साल) एक वर्ष की अवधि / 10 + 2) निम्नलिखित में से किसी में पूर्णकालिक डिप्लोमा
एक सरकार से इंजीनियरिंग के विषयों। मान्यता प्राप्त संस्थान:
i) इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग
ii) इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग
iii) इलेक्ट्रॉनिक्स और रेडियो संचार इंजीनियरिंग
iv) इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग
v) इंस्ट्रूमेंटेशन और प्रोसेस कंट्रोल इंजीनियरिंग
vi) इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
4.ट्रेड अपरेंटिस (सहायक मानव संसाधन)पूर्णकालिक स्नातक की डिग्री (स्नातक) सरकार मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय
5.ट्रेड अपरेंटिस (अकाउंटेंट)वाणिज्य से पूर्णकालिक स्नातक की डिग्री (स्नातक) सरकार मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय
6.डाटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर अपरेंटिस)न्यूनतम 12 वीं पास (लेकिन स्नातक से नीचे)
7.घरेलू डाटा एंट्री ऑपरेटर (कौशल प्रमाणपत्र धारक)न्यूनतम 12 वीं पास (लेकिन स्नातक से नीचे)।
1. इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों के पास कौशल प्रमाणपत्र होना चाहिए।
2. एक वर्ष से कम के प्रशिक्षण के लिए ‘घरेलू डेटा एंट्री ऑपरेटर’।
राष्ट्रीय कौशल के तहत मान्यता प्राप्त बॉडी द्वारा जारी किया गया।
3. योग्यता फ्रेमवर्क या किसी अन्य प्राधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त है।

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने वाले आवेदक की उम्र 18 से 24 साल तक होनी चाहिए।

आवेदन की तिथि

  • आवेदन शुरू होने की तारीख- 04 नवंबर, 2020
  • आवेदन की आखिरी तारीख- 22 नवंबर, 2020

ट्रेनिंग प्रकिया पीरियड

  • टेक्नीशियन अपरेंटिस-1 साल
  • ट्रेड अपरेंटिस -1 साल
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर और डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर- 15 महीने।

सिलेक्शन प्रोसेस

  • इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
  • ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक कर ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

ऑफिशियलसाईड

  • अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल साईड को विजिट कर सकते है – www.iocl.com
  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिंक करे
सरकारी नौकरी की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिंक करें।