वनपाल और वनरक्षक के 1128 पदों के पर भर्ती -2021

आवेदन करने की अन्तिम तिथि 07 जनवरी, 2021 तक कर सकते है-

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग(RSMSSB) ने वनपाल और वनरक्षक के कुल 1128 पदों की भर्ती के लिए आवेदन माँगे है। इन पदों के लिए 10वीं – 12वीं पास अभ्यर्थियों आवेदन कर सकते है। इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 07 जनवरी, 2021 तक कर सकते है। अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन जाकर आवेदन करना होगा।

पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
वनरक्षक1041
वनपाल87
कुल1128

शैक्षणिक योग्यता

  • वनरक्षक के लिए योग्याताएं –
    • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
    • देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
  • वनपाल के लिए योग्यताएं –
    • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से या केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सीनियर सैकेण्डरी(10+2) या सरकार द्वारा इसके समतुल्य घोषित परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
    • देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा

  • वनरक्षक के अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • वनपाल के अभ्यार्थियों की आयु सीमा 18वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • रिजर्व कैटेगरी के अभ्यार्थियों के लिए राजस्थान सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जायेगी।

परीक्षा शुल्क

  • सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए – 450/- रूपये
  • ओबीसी/अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदको के लिए – 350/- रूपये
  • एससी/एसटी वर्ग के आवेदको के लिए – 250/- रूपये

आवेदन की तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 08 दिसंबर, 2020
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 07 जनवरी, 2021

पे स्केल

  • राजस्थान सरकार के देय सातवें वेतन आयोग के अनुसार वनरक्षक का वेतनमास – पे मैट्रिक्स लेवल-8
  • वनपाल का वेतनमास – पे मैट्रिक्स लेवल -4
  • परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रामिक राज्य सरकार के नियमानुसार देय होगा।

चयन प्रकिया

  • अभ्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा और फिजीकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।
  • लिखित परीक्षा पास करने पर अभ्यार्थियों को फिजीकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा।
  • फिजीकल टेस्ट केवल क्वालिफाई के लिए ही किया जायेगा।
  • फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के माॅर्क्स के आधार पर ही बनेगी।

आवेदन कैसे करे

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।