जूनियर असिस्टेंट(Junior Assistant), डीइओ(DEO) के 258 पदों पर भर्ती

आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 दिसंबर, 2020

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड(MPPEB), भोपाल ने समूह – 2, उपसमूह – 4 के तहत सहायक संपरीक्षक, जूनियर असिस्टेंट(Junior Assistant), असिस्टेंट(Assistant), डाटा एंट्री ऑपरेटर(DEO) व अन्य पदों पर भर्तियों के लिए होने वाली संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इन पदों पर नौकरी प्राप्त करने के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 दिसंबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। चयन परीक्षा का आयोजन जनवरी और फरवरी 2021 में करवाया जायेगा।

शैक्षणिक योग्यता

  • अभ्यर्थियों का मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में पंजीयन होना अनिवार्य है।
  • अभ्यार्थियों ने विभागों से सम्बन्धित किसी विषय में स्नातक डिग्री हासिल की हो।

आयु सीमा

  • आवेदकों की उम्र 1 जनवरी, 2020 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • एससी / एसटी / ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों, विभागों / निगमों/ मंडलों / आयोगों / स्वायतयशासी / निकायों / होमगार्ड में कार्यरत शासकीय सेवकों तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होगी।

परीक्षा शुल्क

  • अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को बतौर परीक्षा शुल्क 500 रूपये जमा करवाने होगें।
  • एससी / एसटी / ओबीसी / नि:शक्तजन वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रूपये जमा करवाने होगें।

आवेदन कैसे करे

  • आवेदको एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फाॅर्म भर सकते है।
  • ऑनलाइन फाॅर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करे।
  • इसके साथ आवेदको परीक्षा शुल्क भी जमा करवाना पडे़गा।

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।