राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में एलडीसी और एमटीएस के विभिन्न पदों पर भर्ती

आवेदन करने की अन्तिम तिथि 17 फरवरी, 2021

आयुष मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (NIA) ने एलडीसी और एमटीएस सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। नोटिफिकेशन के अनुसार मल्टी टास्किंग स्टाफ(MTS), लोवर डिविजन क्लर्क (LDC) और अन्य के कुल 52 पदों पर नियुक्तियां की जायेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अन्तिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैडिडेट्स का ऑफिशियली वेबसाइड www.nia.nic.in पर जाकर 17 फरवरी, 2021 तक आवेदन करना होगा।

पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
एसोशिएट प्रोफेसर(कायाचिकित्सा)(ASSOCIATE PROFESSOR) 01
लेक्चर(LECTURER)08
म्यूजियम क्यूरेटर(MUSEUM CURATOR)01
फार्मास्स्ट(PHARMACIST)03
कैटलाॅगर(CATALOGUER)01
लोवर डिविजन क्लर्क(LDC)02
मल्टी टास्किंग स्टाफ(MTS)36
कुल52

एसोशिएट प्रोफेसर(कायाचिकित्सा)(ASSOCIATE PROFESSOR)

  • शैक्षणिक योग्यताः-
    • IMCC अधिनियम, 1970 के तहत मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में आयुर्वेद में स्नातकोत्तर उपाधि।
    • 5 साल का टीचिंग एक्सपीरियंस जिसमें से 3 साल पोस्ट-ग्रेजुएट टीचिंग संबंधित सब्जेक्ट में या 5 साल रिसर्च एक्सपीरियंस PB-3 (15,600-39,100) में ग्रेड पे 6,600 रुपये NPA के साथ।
    • या
    • संबंधित विषय में सहायक प्राध्यापक / व्याख्याता के रूप में शिक्षण में 10 वर्ष का संयुक्त अनुभव, PB-3 के वेतनमान में 10 वर्ष का अनुसंधान अनुभव (600,600-39,100 के साथ)।
    • जिनमें से पीबी -3 में कम से कम 2 साल के पोस्ट ग्रेजुएट टीचिंग एक्सपीरियंस / रिसर्च एक्सपीरियंस (15,600-39,100) के साथ, 6,600 रुपये का ग्रेड पे।
    • इंडेक्स मेडिकस या नेशनल जर्नल्स में न्यूनतम 3 शोध प्रकाशन।
  • पे स्केलः- पे स्केल -12, पे मैट्रिक्स केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार 78,800-2,09,200 + एनपीए स्वीकार्य।
  • आयु सीमाः- आवेदनों की प्राप्ति के समय समापन तिथि के अनुसार आवेदक की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

लेक्चर(LECTURER)

  • शैक्षणिक योग्यताः-
    • आईएमसीसी अधिनियम 1970 के तहत मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में आयुर्वेद में स्नातकोत्तर उपाधि।
      1. शोध में प्रकाशन और अनुभव।
      2. कंप्यूटर का कार्यसाधक ज्ञान।
  • पे स्केलः- पे स्केल लेवल-l0 56,100-1,77,500 रूपये।
  • आयु सीमाः- आवेदनों की प्राप्ति के समय समापन तिथि के अनुसार आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

म्यूजियम क्यूरेटर(MUSEUM CURATOR)

  • शैक्षणिक योग्यताः-
    • B.Sc In Botany के साथ 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • पे स्केलः- पे स्केल लेवल-6 35400-112400 रूपये।
  • आयु सीमाः- आवेदनों की प्राप्ति के समय समापन तिथि के अनुसार आवेदक की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

फार्मास्स्ट(PHARMACIST)

  • शैक्षणिक योग्यताः-
    • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।
    • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 3 साल से कम की अवधि में फार्मेसी में डिप्लोमा या
    • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.फार्मा (आयुर्वेद) में इंटर्नशिप।
  • पे स्केलः- पे स्केल लेवल-5 29200-92300 रूपये।
  • आयु सीमाः- आवेदनों की प्राप्ति के समय समापन तिथि के अनुसार आवेदक की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कैटलाॅगर(CATALOGUER)

  • शैक्षणिक योग्यताः-
    • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।
    • विश्वविद्यालय से एक वर्ष का लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा
  • पे स्केलः- पे स्केल लेवल-4 25500-81100 रूपये।
  • आयु सीमाः- आवेदनों की प्राप्ति के समय समापन तिथि के अनुसार आवेदक की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

लोवर डिविजन क्लर्क(LDC)

  • शैक्षणिक योग्यताः-
    • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।
    • अंग्रेजी में प्रति मिनट 35 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की गति / हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट 10500 केडीपीएच / 9000 केडीपीएच के अनुरूप हैं।
    • कंप्यूटर पर प्रत्येक शब्द के लिए औसतन 5 अवसाद।
  • पे स्केलः- पे स्केल लेवल-2 19900-63200 रूपये।
  • आयु सीमाः- आवेदनों की प्राप्ति के समय समापन तिथि के अनुसार आवेदक की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

मल्टी टास्किंग स्टाफ(MTS)

  • शैक्षणिक योग्यताः-
    • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए।
  • पे स्केलः- पे स्केल लेवल-1 18000-56900 रूपये।
  • आयु सीमाः- आवेदनों की प्राप्ति के समय समापन तिथि के अनुसार आवेदक की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन फीस

  • एसोशिएट प्रोफेसर(कायाचिकित्सा) – 4000 रूपये।
  • लेक्चर(LECTURER) – 3500 रूपये।
  • म्यूजियम क्यूरेटर, फार्मासिस्ट, कैटलॉगर, लोवर डिविजन क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ – 2000 रुपये।
  • एसी, एसटी और द्वियांग को राज्य सरकार द्वारा विशेष छूट मिलेगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू होने की तिथि – 15 दिसंबर, 2020
  • आवेदन करने की अन्तिम तिथि 17 फरवरी, 2021
  • डिमांड ड्राफ्ट जमा कराने की अन्तिम तिथि – 17 फरवरी, 2021

आवेदन कैसे करे

  • इस वैकेन्सी से अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियली वेबसाइट www.nia.nic.in पर जाये।
  • ऑफियियली नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
  • आवेदन पत्र को पूरी तरह भरकर, डाॅक्यूमेंटस और डिमांड ड्राफ्ट के साथ 17 फरवरी, 2021 तक निम्न पत्ते पर भेजे-
    • Director,
      National Institute of Ayurveda, Jorawar Singh Gate,
      Amer Road, Jaipur 302002

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।