आवेदन करने की अन्तिम तिथि 17 जनवरी, 2021
Income Tax Department Recruitment : कार्यालय प्रधान आयकर आयुक्त, चेन्नई ने खेल कोटा के तहत मल्टी-टास्किंग स्टाफ(MTS) आयकर निरीक्षक(Inspector of Income-tax) और कर सहायक (Tax Assistant) पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 38 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 17 जनवरी, 2021 तक कर सकते है। इस वैकेन्सी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.tnincometax.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते है।
पदों का विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
मल्टी-टास्टिंग स्टाफ (Multi-Tasking Staff) | 10 |
आयकर निरीक्षक(Inspector of Income-tax) | 12 |
कर सहायक (Tax Assistant) | 16 |
कुल | 38 |
आयुसीमा
- अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष के कम और 25 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए।
- आयु की गणना 01 अप्रैल, 2020 के अनुसार की जायेगी।
- आवेदक की जन्म 01 अप्रैल, 1995 और 31 मार्च, 2002 के बीच में होना चाहिए।
- रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार आयुसीमा में विशेष छूट मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता
- आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम बैचर डिग्री से पास होना चाहिए।
- आवेदक के पास मैट्रिक या उसके समकक्ष पास किया होना चाहिए।
- खेल से संबंधित योग्यता भी चाहिए। इसके के बारे में जानने के लिए नोटिफिकेशन को पढ़े।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन प्रारंभिक होने की तिथि – 04 जनवरी, 2021
- आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 17 जनवरी, 2021
पे-स्केल
- आयकर निरीक्षक(Inspector of Income-tax) :-
- 9300-34800 + ग्रेड पे 4600(PB-2)
- कर सहायक (Tax Assistant) :-
- 5200-20200 + ग्रेड पे 2400(PB-1)
- मल्टी-टास्टिंग स्टाफ (Multi-Tasking Staff) :-
- 5200-20200 + ग्रेड पे 1800 (PB-1)
आवेदन कैसे करे
- इस वैकेन्सी के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.tnincometax.gov.in पर जाये।
- ऑनलाइन लाॅगिन या रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
- ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।