राजस्थान(GDS) सर्कल के लिए डाक सेवक भर्ती का परिणाम जारी-2020

3237 कैडिडेट्स ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है-

राजस्थान(GDS) 2020 :- भारतीय डाक विभाग(Indian Post) ने ग्रामीण डाक सेवा(GDS) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। विभाग ने यह रिजल्ट राजस्थान सर्कल के लिए जारी किया है, जिसे कैडिडेट्स ऑफिशियली वेबसाइट www.appost.in पर जाकर चेक कर सकते है। इस परीक्षा में कुल 3237 कैडिडेट्स ने सफलता प्राप्त की है। परीक्षा के जरिये ब्रांच पोस्ट मास्टर(BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर(ABPM) और ग्रामीण डाक सेवक जैसे पदों पर नियुक्तियां दी जायेगी।

22 जून 21 जुलाई तक चली थी आवेदन करने की प्रक्रिया

इन पदों पर चयनित होने वाले कैडिडेट्स को राजस्थान के विभिन्न प्रभागों जैसे अजमेर, ब्यावर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, डूँगरपुर, कोटा, टोक, उदयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर शहर, सवाईमाधोपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू , जोधपुर, नागौर, पाली, सीकर, सिरोही और श्रीगंगानगर में नियुक्तियां की जाएंगी। राजस्थान पोस्टल सर्किल ने 22 जून से 21 जुलाई, 2020 तक 3262 जीडीएस पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे।

ऑनलाइन रिजल्ट कैसे चेक करे

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।