
असिस्टेंट मैनेजर(Assistant manager), जूनियर मैनेजर(Junior Manager) के 341 पदों पर भर्ती
असम इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड काॅरपोरेशन लिमिटेट(Assam Electricity Grid Corporation Limited) ने असिस्टेंट मैनेजर और जनियर मैनेजर के रिक्त पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती 341 पदों पर निकाली गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार दिए गए प्रारूप में अंतिम तिथि से पहले अप्लाई कर सकते है।