जूनियर असिस्टेंट(Junior Assistant), डीइओ(DEO) के 258 पदों पर भर्ती

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड(MPPEB), भोपाल ने समूह – 2, उपसमूह – 4 के तहत सहायक संपरीक्षक, जूनियर असिस्टेंट(Junior Assistant), असिस्टेंट(Assistant), डाटा एंट्री ऑपरेटर(DEO) व अन्य पदों पर भर्तियों के लिए होने वाली संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए है।