आधुनिक भारतइतिहास
केलॉग ब्रियाँ पैक्ट क्या था?
केलॉग ब्रियाँ पैक्ट क्या था (Kellogg Brian Pact)
फ्रांसीसी विदेश मंत्री ब्रियाँ की पहल पर अमेरिकी विदेश मंत्री की सहमति से इस पैक्ट में दो बाते निश्चित की गयी। क.) युद्ध का परित्याग, ख.) पारस्परिक विवादों का शांतिपूर्ण उपायों द्वारा हल । 29 अगस्त, 1928 ई. को पेरिस सम्मेलन में 15 राष्ट्रों ने इसे स्वीकार कर लिया। बाद में 65 देशों ने इसे स्वीकृति प्रदान कर दी।
