प्राचीन भारतइतिहासगुप्त कालमंदिर
नचना कुठार का पार्वती मंदिर किस काल में बना
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अजयगढ के समीप नचना कुठार नामक स्थान पर यह मंदिर प्राप्त होता है। इसका निर्माण वर्गाकार चबूतरे पर किया गया है। गर्भगृह आठ फुट चौङा है, जिसके चारों ओर ढका हुआ बरामदा है।

इस मंदिर का एक प्रदक्षिणापथ भी है । गर्भगृह के सामने स्तंभ युक्त मंडप है। मंदिर पर चढने के लिये चबूतरे में चारों ओर सोपान बनाये गये हैं। मंदिर की छत सपाट है। गर्भगृह की दीवारों को अलंकरणों से सुसज्जित किया गया है।
जनरल कनिंघम के अनुसार यह देवी पार्वती का मंदिर है।
मंदिर के बाहर प्रांगण में विषपायी शिव की चतुर्मुखी प्रतिमा है जिसमें शिव के खुले हुए मुख के भाव विष की कड़वाहट को प्रदर्शित करते हैं।
यह मंदिर गुप्त कालीन वास्तुकला का सर्वोत्तम उदाहरण प्रस्तुत करता है।
Reference : https://www.indiaolddays.com