फिनीशियन तटवर्ती क्षेत्र के निवासी मुख्यतः व्यापारी थे तथा व्यापार से ये लोग जीविकोपार्जन करते थे। इस क्षेत्र की भूमि कृषि के लिये उतनी उपजाऊ एवं उपयुक्त न थी, जितनी घाटी के अन्य भाग की भूमि थी, अतः इस प्रदेश के निवासी जहाजों के माध्यम से दूरस्थ प्रदेशों से व्यापार करते थे।
हजारों साल पुरानी हमारी इस धरती का इतिहास और भूगोल दोनों ही समय के साथ-साथ बदलता रहा है। इस संसार में सभ्यता का आरम्भ कब और कहां हुआ, इस बात पर आज भी लोगों के अलग-अलग विचार हैं। अभी तक कई सभ्यताओं को खोजा जा चुका है, जो प्रचीन समय में भली-भाँति फल फूल रही थी।
