इतिहासप्रमुख स्थलप्राचीन भारत

प्राचीन इतिहास तथा संस्कृति के प्रमुख स्थल दीदारगंज

बिहार प्रान्त की राजधानी पटना के पास दीदारगंज नामक स्थान स्थित है। यहाँ से 1917 ई. में एक यक्षिणी की सुन्दर मूर्ति प्राप्त हुई। यह अपने हाथ में चमर धारण की हुई है। अतः इसे ‘चामरग्राही यक्षिणी’ कहा गया है।

यह मौर्यकालीन प्रतिमा है तथा अत्यन्त सुन्दर और स्वाभाविक लगती है। शरीर के अंग-प्रत्यंग का अंकन अत्यन्त सजीवता के साथ किया गया है। मूर्ति का ऊपरी भाग वस्त्ररहित है तथा अधोभाग में वह साड़ी पहनी हुई है। गले में मुक्ता की माला है। मूर्ति के ऊपरी चमकीली पालिस है। सम्प्रति यह मूर्ति पटना के संग्रहालय में सुरक्षित है।

References :
1. पुस्तक- प्राचीन भारत का इतिहास तथा संस्कृति, लेखक- के.सी.श्रीवास्तव 

India Old Days : Search

Search For IndiaOldDays only

  

Related Articles

error: Content is protected !!