इतिहासमध्यकालीन भारतविदेशी यात्री

विलियम फिंच (1608 ई.) कौन था?

विलियम फिंच – विलियम फिंच हाकिंस के साथ ही अगस्त 1608 ई. में सूरत पहुँचा। अपने विवरण में उसने भारत के कई शहरों व तीन प्रमुख व्यापारिक मार्गों का विस्तार से उल्लेख किया है। ये तीन व्यापारिक मार्ग – सूरत मार्ग, आगरा-अहमदाबाद मार्ग और लाहौर – काबुल मार्ग हैं। उसने लाहौर को पूर्व का सबसे बङा नगर बताया । बुलंद दरवाजा को उसने पूरी दुनिया में सबसे ऊँचा तथा भव्य माना है। इसके अलावा उसने रोहतास की जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे कैदियों के विषय में लिखा है। उसके अनुसार यहाँ से कोई बिरला ही कैदी बाहर जीवित आ पाता था। विलियम फिंच ही केवल एक मात्र ऐसा यात्री था जिसने अनारकली की दंत कथा का उल्लेख किया है।

References :
1. पुस्तक - मध्यकालीन भारत, लेखक- एस.के.पाण्डे 

Related Articles

error: Content is protected !!