भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण(AAI) में 368 पदों पर भर्ती

आवेदन करने की अन्तिम तिथि 14 जनवरी, 2021 तक कर सकते है

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण(AAI) ने जूनियर कार्यकारी और प्रबंधन पदों के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 368 पदों को भरा जायेगा। मैनेजर(Manager) और कनिष्ठ कार्यपालक(Junior Executive) पदों की भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 15 दिसंबर, 2020 से शुरू होगी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण निम्नलिखित पदों के लिए AAI की वेबसाइट www.aai.aero के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जायेगें। किसी अन्य मोड के माध्यम से कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेगें।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण(AAI) की भर्ती का विवरण

संस्था का नाम भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
पद का नाममैनेजर(Manager), कनिष्ठ कार्यपालक(Junior Executive)
कुल पदों की संख्या368
ऑनलाइन फाॅर्म शुरू15 दिसंबर, 2020
ऑनलाइन फाॅर्म अन्तिम तारीख14 जनवरी, 2021
ऑफिशियली साइटwww.aai.aero

पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
मैनेजर (Manager) – अग्निशमन सेवाएं11
मैनेजर(Manager)- तकनीकी02
कनिष्ठ कार्यपालक(Junior Executive) – वायु यातायात नियंत्रण264
कनिष्ठ कार्यपालक(Junior Executive) – हवाई अड्डा संचालन83
कनिष्ठ कार्यपालक(Junior Executive) – तकनीकी)08
कुल368

शैक्षणिक योग्यता

  • आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BE/B.Tech Engg. डिग्री से पास हुआ होना चाहिए।
  • आवेदक BE/B.Tech Engg. की डिग्री मैकेनिकल्स, ऑटोमाबाईल बाॅन्च से उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदक B.Sc, MBA आदि डिग्री से पास हुआ होना चाहिए।
  • अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखना चाहिए।

आयु सीमा

  • मैनेजर पद के लिए आयु –
    • 30 नवंबर, 2020 तक अभ्यार्थी की आयु 32 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए।
  • कनिष्ठ कार्यपालक पद के लिए आयु –
    • 30 नवंबर, 2020 कर अभ्यार्थी की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • दिव्यांग के लिए 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
  • एससी एसटी वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
  • ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।

महत्वपूर्ण तारीख

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 15 दिसंबर, 2020
  • ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि – 14 जनवरी, 2021

परीक्षा शुल्क

  • दिव्यांग अभ्यार्थियों के लिए कोई परीक्षा शुल्क नही लिया जायेगा।
  • एससी / एसटी वर्ग की महिलाओं के लिए परीक्षा शुल्क – 170/-रूपये।
  • सभी अभ्यार्थियों को परीक्षा शुल्क – 1000/- रूपये देने होगें।

पे स्केल

  • मैनेजर (Manager) E-3 के लिए मासिक वेतनमास – 60000-3%-180000
  • कनिष्ठ कार्यपालक(Junior Executive) E-1 के लिए वेतनमास – 40000-3%-140000

चयन प्रक्रिया

  • अभ्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा पास करना होगा।
  • पास हुए अभ्यार्थियों को कागजातों का परीक्षण किया जायेगा।
  • फिर चयनित अभ्यार्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा।
  • फिर अभ्यार्थियों का फिजीकल परीक्षण किया जायेगा।
  • लास्ट ड्रायविंग टेस्ट और वाॅइस परीक्षण किया जायेगा।

आवेदन कैसे करे

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।